टीवी एक्टर पराग त्यागी ने हाल ही में ऐसा खुलासा किया है जिसने फैंस और दर्शकों के दिलों को झकझोर कर रख दिया है। ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला, जिन्होंने इसी साल 27 जून 2025 को दुनिया को अलविदा कहा था, उनकी यादें आज भी पति पराग को पल-पल परेशान कर रही हैं। लेकिन ये केवल यादें नहीं, बल्कि पराग का दावा है कि शेफाली की आत्मा आज भी उनके साथ उसी घर में मौजूद है। पराग ने एक पॉडकास्ट इंटरव्यू में बताया कि पत्नी के निधन के बाद से उनके घर में ऐसी चीजें होने लगीं हैं, जिन्हें वो तर्क या विज्ञान से नहीं समझा सकते। उनकी बातों ने सभी को भावुक ही नहीं, हैरान भी कर दिया है।
पत्नी को पुकारा… और कोई जवाब देने आया
पराग त्यागी ने बताया कि शेफाली के निधन के ठीक एक महीने बाद, वो अकेले घर में बैठे थे और पत्नी की तस्वीरों को निहार रहे थे। अचानक उन्होंने रोते हुए कहा, “बाबू, आप मुझे छोड़कर क्यों चली गईं?” तभी घर में ऐसी हलचल महसूस हुई जो उन्हें अब तक भी याद है। पराग के मुताबिक, उस दौरान कमरे में अचानक ठंडक बढ़ गई और एक कोना ऐसा लगने लगा जैसे कोई वहां खड़ा हो। उन्होंने बताया कि बिना किसी हवा के फोटो फ्रेम हिलने लगे, खिड़कियों से अजीब सी आवाज़ें आने लगीं और ऐसा लगा जैसे किसी ने उनकी पीठ पर हाथ रखा हो। ये सब देखकर उनका शरीर कांपने लगा, और वो समझ नहीं पाए कि आखिर ये क्या हो रहा है।
View this post on Instagram
अंधविश्वास नहीं, महसूस की गई उपस्थिति
हालांकि पराग त्यागी इस बात को अंधविश्वास नहीं मानते, बल्कि इसे एक गहरा “स्पिरिचुअल कनेक्शन” कहते हैं। उन्होंने कहा कि वो इन घटनाओं को किसी हॉरर फिल्म की तरह नहीं देख रहे, बल्कि ये उन्हें उस आत्मीय रिश्ते की झलक देती हैं जो उनकी और शेफाली के बीच था। पराग का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि प्यार ऐसा भी रूप ले सकता है – जो मृत्यु के बाद भी खत्म ना हो। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे अनुभवों को डर का नाम न दें, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव के तौर पर समझें। सोशल मीडिया पर फैंस पराग की इस भावुक बातचीत को सुनकर दुखी भी हैं और उनके लिए प्रार्थनाएं कर रहे हैं।
