Lakhnow News: त्योहारों के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा एक्शन मोड अपनाया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को चेतावनी देते हुए सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी जिलों के अफसरों को फील्ड में 24×7 मौजूद रहने का आदेश जारी कर दिया गया है, ताकि अधीनस्थों की कार्यशैली पर नजर रखी जा सके और आम जनता को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े।
संदिग्धों पर पैनी नजर, मंदिरों और बाजारों में हाईटेक निगरानी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट किया है कि इस बार त्योहारों के दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की आशंका को जड़ से खत्म किया जाएगा। लखनऊ स्थित सीएम आवास पर हुई उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में सीएम ने कहा कि ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी से पूरे प्रदेश की निगरानी की जाएगी। मंदिरों, बाजारों और अन्य भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पुलिस गश्त बढ़ाई जाएगी। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को भी नए सिरे से दुरुस्त करने के निर्देश जारी हुए हैं।
अधिकारियों को कहा गया है कि आपात स्थिति में फायर टेंडर तुरंत एक्टिव मोड में हों, और बिजली विभाग इस बात की विशेष निगरानी रखे कि कहीं भी खुले या झूलते तार न मिलें। साथ ही पार्किंग की व्यवस्था इस तरह बनाई जाए कि यातायात प्रवाह पर कोई असर न पड़े। मुख्यमंत्री ने दो टूक कहा कि इस दौरान लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सीधे कार्रवाई की जाएगी।
नगर निगमों को अलर्ट: गंदगी नहीं चलेगी, सफाई हो प्राथमिकता
मुख्यमंत्री ने नगर निगम, नगर पालिका और नगर पंचायत अधिकारियों को आदेशित किया कि धार्मिक स्थलों और बाजारों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी स्थान गंदगी से प्रभावित न हो। सफाईकर्मियों की ड्यूटी तय कर, समय-समय पर फील्ड विजिट की जाए।
सीएम योगी ने स्पष्ट किया कि हर नागरिक को त्योहारों के दौरान सुरक्षा और स्वच्छता मिले, यह सभी विभागों की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों से यह भी कहा कि यदि किसी भी स्थान पर गड़बड़ी या हंगामे की सूचना मिले, तो तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करें।
Read more-आत्महत्या केस में हाई कोर्ट का चौंकाने वाला फैसला — सास को मिली राहत, सबूतों पर उठे सवाल!
