Sunday, November 9, 2025

नोरा फतेही के नए वीडियो पर लोगों ने कहा – ये तो आग लगा देगी…

नोरा फतेही का नाम आते ही दिमाग में डांस, ग्लैमर और एनर्जी की तस्वीर उभर आती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। उनका नया डांस वीडियो “लाल साड़ी लुक” सोशल मीडिया पर छा गया है। वीडियो रिलीज़ होने के कुछ ही घंटों में इसे 1.2 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं।

नोरा फतेही लाल साड़ी में इतनी ग्रेसफुल और कॉन्फिडेंट लग रही हैं कि फैंस खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए। किसी ने लिखा – “नोरा ने तो इस बार आग लगा दी!” तो किसी ने कहा – “जब ये नाचे, तो स्क्रीन पिघल जाती है।”
वीडियो की सिनेमैटिक लाइटिंग और कैमरा एंगल्स ने उनके हर मूव को और भी शानदार बना दिया है, जिससे यह क्लिप Instagram और YouTube दोनों जगह ट्रेंड कर रही है।

फैंस बोले – “नोरा अब ग्लोबल डांस आइकन बन चुकी हैं”

नोरा फतेही की फैन फॉलोइंग सिर्फ भारत तक सीमित नहीं रही। उनके फ्यूजन मूव्स, जिसमें बॉलीवुड के साथ लैटिन और अफ्रो टच झलकता है, ने उन्हें ग्लोबल आइकन बना दिया है।

वीडियो के कमेंट सेक्शन में दुनिया के अलग-अलग देशों से लोग तारीफ करते दिख रहे हैं। एक यूज़र ने लिखा – “नोरा अब सिर्फ डांसर नहीं, एक परफॉर्मिंग आर्टिस्ट हैं।” उनकी बॉडी लैंग्वेज, एक्सप्रेशन और स्टाइल ने इस वीडियो को एक विज़ुअल ट्रीट बना दिया है। यही वजह है कि वीडियो के क्लिप्स अब रील्स और फैन एडिट्स के रूप में भी वायरल हो रहे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Nora Fatehi (@norafatehi)

नोरा के इस लुक की तुलना कई लोगों ने बॉलीवुड फिल्मों के आइकॉनिक “साड़ी मोमेंट्स” से की है, लेकिन फैंस का कहना है कि उन्होंने सबको पीछे छोड़ दिया है।

डांस से ज़्यादा एक “स्टेटमेंट” बना नोरा का वीडियो

नोरा फतेही का यह वीडियो सिर्फ एक डांस नहीं, बल्कि फैशन और आत्मविश्वास का प्रतीक बन गया है। उनके हर स्टेप में एलेगेंस और पॉवर दोनों झलकते हैं। यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर जहां कुछ यूज़र्स इसे “इंडियन डांस कल्चर की इंटरनेशनल पहचान” बता रहे हैं, वहीं कुछ लोग कह रहे हैं – “नोरा का हर मूव अब एक सिग्नेचर स्टेप बन जाता है।” नोरा फतेही की यह परफॉर्मेंस फिर साबित करती है कि वह सिर्फ डांसर नहीं, बल्कि एक ट्रेंडसेटर हैं जो हर बार कुछ नया दिखाती हैं।

Read more-तलाक के बाद ये किस हसीना के साथ दिखे हार्दिक पांड्या? एयरपोर्ट स्पॉटिंग से मचा बवाल!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles