Malayalam Actor Dilip Shankar: मलयालम इंडस्ट्री के लिए एक बहुत ही बुरी खबर आ रही है। मलयालम इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता दिलीप शंकर कश्यप एक होटल के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। दिलीप शंकर कई फेमस टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुके हैं। दिलीप शंकर के निधन की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया है। दिलीप शंकर के निधन से अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है कि उनकी मौत किस वजह से और कैसे हुई।
होटल के कमरे में मृत पड़े मिले एक्टर
मलयालम सिनेमा के फेमस एक्टर दिलीप शंकर कल रविवार को एक होटल के बंद कमरे में पड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि एक धारावाहिक की शूटिंग के लिए वह 19 दिसंबर को तिरुवंतपुरम के एक होटल में ठहरे थे। पुलिस के एक वशिष्ठ अधिकारी ने बताएं कि होटल के कर्मचारियों ने 2 दिन पहले आखिरी बार शंकर को उनके कमरे में देखा था। वहीं पुलिस ने बताया कि कमरा अंदर से बंद था जब हमने दरवाजा तोड़ा तो वह बेसुध पड़े मिले। शंकर की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि संभवतः गिरने के बाद सिर में चोट लगने के बाद अतिरिक्त रक्तस्राव होने से उनकी मौत हुई है।
आखरी बार इस सीरियल में नजर आए थे एक्टर
दिलीप शंकर आखरी बार पंचाग्नि नाम के सीरियल में नजर आए थे। ‘चप्पा कुरिशु’ और ‘नॉर्थ 24 काथन’ जैसी फिल्मों और कई सीरियल में काम कर चुके हैं एक्टर दिलीप शंकर के निधन की खबर सुनते ही फैंस सदमे में हैं।इसमें उन्होंने चंद्रसेनन की भूमिका निभाई थी। उन्होंने हाल ही में टीवी सीरीज ‘अम्मायारियाथे’ में निभाए गए उनके रोल के लिए तारीफ मिली थी।
Read More-शूटिंग के दौरान तेजस्वी प्रकाश के साथ हुआ बड़ा हादसा,हाथ जलने से दर्द में ‘नागिन’ एक्ट्रेस
