UP News: गैंगस्टर अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर मोहम्मद गुलाम का एनकाउंटर करने वाले पुलिस कर्मियों को उत्तर प्रदेश सरकार ने मेडल दिए जाने की घोषणा की है। सरकार के इस फैसले पर समाजवादी पार्टी की संसद ने नाराजगी जाहिर की है। सपा सांसद रुचि वीरा ने कहा यह कैसा लोकतंत्र है जहां बुलडोजर नीति से सरकार चलाई जा रही है।
सरकार के फैसले से खफा सपा सांसद
मुरादाबाद की सपा सांसद रुचि वीरा ने उत्तर प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, ‘अतीक अहमद के बेटे का एनकाउंटर करने वालों को सम्मानित करना डेमोक्रेसी के लिए शर्म की बात है। आप जानते हैं एनकाउंटर कैसे होते हैं। कोई अच्छा काम किया होता तो अलग बात थी यह लचर व्यवस्था है। अतीक के बेटे का एनकाउंटर करने वालों को सम्मानित करना डेमोक्रेसी के लिए शर्मनाक है। अतीक और उनके भाई अशरफ की हत्या किन परिस्थितियों में हुई यह किसी से छुपा नहीं है।’
‘बुलडोजर नीति से सरकार चलाई जा रही है’
वहीं सपा सांसद ने आगे कहा,’सैकड़ो पुलिस वालों के सामने अतीक और अशरफ की हत्या कर दी गई। यह कैसा लोकतंत्र है। जहां बुलडोजर नीति से सरकार चलाई जा रही है। अगर कोई अच्छा काम करने पर पुलिस वालों को सम्मान दिया जाता तो बात समझ में आता लेकिन यहां सभी जानते हैं कि एनकाउंटर किस तरह किए जाते हैं। सरकार को समझ लेना चाहिए बुलडोजर नीति अब नहीं चलेगी।’
Read More-डोमेस्टिक क्रिकेट में क्यों शामिल नहीं हुए रोहित-विराट? BCCI सचिव ने किया खुलासा