Saturday, November 15, 2025

बस्ती में BJP के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे दयाशंकर मिश्र, BSP ने दिया टिकट

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। 35 साल से बीजेपी में राजनीति कर रहे पूर्व जिला अध्यक्ष जयशंकर मिश्र ने बहुजन समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। बीएसपी में शामिल होते हैं मायावती ने दयाशंकर मिश्र को बस्ती लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। दयाशंकर मिश्र के बीएसपी में शामिल होते ही माना जा रहा है कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। दयाशंकर बीजेपी के कद्दावर नेता रहे हैं और ब्राह्मण के वोटरों में खासी लोकप्रियता रखते हैं।

बस्ती में कांटे की होगी टक्कर

आपको बता दे दयाशंकर मिश्र हर्रया विधानसभा के रहने वाले हैं। इससे पहले के दोनों लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी को हर्रया विधानसभा से जीत हासिल हुई है। बस्ती में लोकसभा चुनाव में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है जहां दयाशंकर मिश्र बीएसपी से चुनाव लड़ेंगे तो वही हरीश द्विवेदी भी दो बार सांसद रह चुके हैं और वह बीजेपी से चुनाव लड़ेंगे।

बीजेपी का दामन छोड़ने की बताई वजह

वही दयाशंकर मिश्र ने बीजेपी का दामन छोड़ने की वजह बताते हुए कहा,’मैंने पार्टी सिर्फ बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी की वजह से छोड़ी है आज बीजेपी के सभी कार्यकर्ता उपेक्षा का शिकार है। मेरे साथ के लोग आज मुख्यमंत्री से लेकर सांसद तक हो चुके हैं, लेकिन क्या कारण रहा है कि मुझे आज तक एक भी चुनाव नहीं लड़ने दिया गया। मैं बसपा सुप्रीमो मायावती जी को धन्यवाद देता हूं कि मुझे जैसे राजनीतिक कार्यकर्ता को पार्टी में ज्वाइन कराया और लोकसभा का टिकट भी दिया।’

R ead More-भाषण दे रही थी अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता, पीछे की दीवार पर दिखी ऐसी तस्वीर, भड़़क गई BJP

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles