Saturday, October 12, 2024

बहराइच में क्यों नहीं पकड़े जा रहे हैं भेड़िए? अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

Bahraich News: इस समय उत्तर प्रदेश के बहराइच में भेड़िए का ख्वाब इस कदर व्याप्त है कि लोग घर से निकलते हुए भी डर रहे हैं। भेड़िए के हमले से कई लोगों की जान भी जा चुकी है। जिसमें अधिकतर बच्चे शामिल हैं। मां के पास से भेड़िया बच्चा उठा ले जाता है और कोई कुछ नहीं कर पाता है। वहीं अब इस मामले पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर भी निशाना साधा है। अखिलेश यादव ने बताया कि सरकार काम नहीं कर रही है इसीलिए भेड़िये नहीं पकड़े जा रहे हैं।

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

उत्तर प्रदेश में हो रहे भेड़िए के हमले पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि,’सरकार काम नहीं कर रही है इसीलिए जाने (भेड़िए के कारण) जा रही हैं। जहां ऐसी घटनाएं हो रही है वहां भी सरकार को कम करना चाहिए और अपना पूरा महकमा लगाकर परिवारों की जान बचाने चाहिए।’ वही अभी इसी बीच वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना पीलीभीत पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना पर सीएम योगी नजर बनाए हुए हैं।

क्या बोले वन मंत्री अरुण कुमार

वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने कहा कि, भेड़िया लगातार पकड़े जा रहे हैं जो नहीं पकड़े गए उनको मारा जाएगा। बहराइच में भेड़ियों द्वारा की जा रही घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मानव वन्य जीव संघर्ष की दृष्टि से संवेदनशील जनपदों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। जिसमें पीलीभीत में शामिल है। आपको बता दे पीलीभीत के गांधीनगर समाचार में वन मंत्री और अपर प्रमुख सचिव पर्यावरण ने बाघ मित्रों प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ मीटिंग की।

Read More-पंजाबी सिंगर के घर के बाहर चलाई गई गोलियां, सलमान खान के साथ काम करने से खफा था रवि बिश्नोई गैंग!

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles