Bigg Boss 18: बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले बहुत जल्द आने वाला है। वही बिग बॉस 18 में कई खास मेहमानों की भी एंट्री हो रही है। सलमान खान के शो बिग बॉस 18 का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है जिसमें सलमान खान रवीना टंडन और उनकी बेटी राशा के साथ डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। फिल्म आजाद के लीड एक्टर अमन देवगन भी उनके साथ नजर आए हैं।
राशा और रवीना के साथ थिरके सलमान खान
सलमान खान के शो ‘बिग बॉस 18’ में राशा थडानी और अमन देवगन अपनी फिल्म ‘आजाद’ का प्रमोशन करने पहुंचे हैं। जिसका प्रोमो वीडियो भी सामने आया है। इस वीडियो में सलमान खान राशा थडानी और अमन का मंच पर वेलकम करते हुए नजर आ रहे हैं और कहते हैं-‘यकीन करना ही मुश्किल हो रहा है कि आप लोग हीरो हीरोइन बन गए हो और मैं वहीं के वही हूं।’ इसके बाद सलमान खान राशा से कहते हैं आपकी बड़ी बहन को बुला लेता हूं। सलमान खान राशा थडानी की मां रवीना टंडन को उनकी बहन कहते हैं। इसके बाद सलमान खान तीनों के साथ डांस करने लगते हैं।
View this post on Instagram
कब आएगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले?
बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को टेलीकास्ट किया जाएगा। फाइनल एपिसोड रात 9 बजे शुरू होगा और लगभग 3 घंटे तक चलेगा। दर्शन कलर्स टीवी और जियो सिनेमा पर शो का लाइव फिनाले देख सकते हैं। सलमान खान ट्रॉफी जीतने वाले को 50 लख रुपए का इनाम भी देंगे।
Read More-चहल ने तलाक की खबरों के बीच की नई शुरुआत, शेयर की तस्वीर
