Sunday, December 7, 2025
Homeउत्तर प्रदेशUP News: नागिन बीवी का रहस्य! पति का दावा,रात में डसने आती...

UP News: नागिन बीवी का रहस्य! पति का दावा,रात में डसने आती है, अब जीना मुश्किल!

-

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। यहां महमूदाबाद तहसील के लोधासा गांव निवासी मेराज नामक युवक ने जिला मजिस्ट्रेट से जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। मेराज का कहना है कि उसकी पत्नी नसीमुन रात के समय नागिन बन जाती है और उसे डसने की कोशिश करती है। युवक का दावा है कि वह इस डर के कारण रात में सो नहीं पाता और मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है।

मेराज ने 4 अक्टूबर को जनपद में आयोजित ‘संपूर्ण समाधान दिवस’ में डीएम अभिषेक आनंद के सामने पेश होकर अपनी पूरी आपबीती एक लिखित शिकायत के रूप में रखी। इस अजीबोगरीब शिकायत को सुनने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों और वहां मौजूद लोगों में सनसनी फैल गई। मेराज का कहना है कि जबसे उसने शादी की है, उसकी ज़िंदगी एक डरावने सपने जैसी हो गई है।

पत्नी के व्यवहार से दहशत में है पूरा परिवार

मेराज ने बताया कि उसकी शादी थानगांव थाना क्षेत्र के राजपुर गांव की रहने वाली नसीमुन से कुछ महीने पहले हुई थी। शुरुआती दिनों में सब कुछ सामान्य था, लेकिन शादी के कुछ दिन बाद ही नसीमुन का व्यवहार पूरी तरह बदल गया। मेराज का कहना है कि रात के वक्त उसकी पत्नी अजीबोगरीब आवाजें निकालती है, उसकी आंखें बदल जाती हैं और उसका शरीर अकड़ने लगता है। वो ऐसे व्यवहार करती है जैसे कोई नागिन हो और उसे डसने की कोशिश करती है।

मेराज ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी की इन हरकतों की वजह से वो मानसिक रूप से बेहद परेशान हो चुका है। उसने दावा किया कि वह अब अकेले कमरे में पत्नी के साथ सोने से भी डरता है। मेराज का ये भी कहना है कि उसके परिवार वाले भी इन हरकतों से परेशान हैं और अब बात प्रशासन तक पहुंच गई है।

क्या है सच्चाई? प्रशासन करेगा जांच, गांव में फैली सनसनी

मेराज की इस सनसनीखेज शिकायत के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया है। वहीं, गांव में इस पूरे मामले को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। कुछ लोग इसे अंधविश्वास मान रहे हैं तो कुछ इसे आत्मिक या तांत्रिक प्रभाव बता रहे हैं।

अब देखना ये है कि इस अनोखे मामले की सच्चाई क्या है — क्या वास्तव में कोई अलौकिक घटना हो रही है, या फिर यह किसी मानसिक रोग का परिणाम है? फिलहाल, मेराज ने अपनी जान की सुरक्षा की मांग करते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

Read more-सुबह का नाश्ता बनाएं ऐसा ‘टॉनिक’, सेब के साथ खाएं ये 3 चीजें, पेट होगा क्लीन, वजन होगा कंट्रोल!

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts