Sarfaraz Khan century: टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज सरफराज खान को टीम इंडिया की हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल किया था लेकिन उन्हें एक भी टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला था फिर उन्होंने ईरानी कप में शानदार दोहरा शतक लगाया था जिसके बाद सरफराज खान का नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शामिल कर लिया गया। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में सरफराज खान ने अपने क्रिकेट करियर का पहला शतक लगा दिया है।
सरफराज खान ने जड़ा पहला शतक
भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज सरफराज खान न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे लेकिन दूसरी पारी में सरफराज खान ने अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला शतक लगाया है। सरफराज खान 196 गेंद का सामना करते हुए 150 रन की पारी खेलीहै। इस दौरान सरफराज खान ने 18 चौके और 3 छक्के लगाए हैं।
End of a remarkable knock!
Sarfaraz Khan departs after scoring a brilliant 150(195) when the going got tough 👏👏#TeamIndia 408/4, lead by 52 runs
Live – https://t.co/FS97Llv5uq
#INDvNZ | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/WcPWDTfVfH— BCCI (@BCCI) October 19, 2024
कोच ने की तारीफ
अपने अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट करियर का पहला शतक लगाने के बाद सरफराज खान काफी ज्यादा चर्चा में आ गए हैं सरफराज खान के शतक के बाद बल्लेबाजी कुछ अभिषेक नायर काफी ज्यादा खुश नजर आए हैं और उन्होंने सरफराज खान की बल्लेबाजी की खूब तारीफ की की है। सरफराज खान लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और उन्होंने नंबर चार पर टीम इंडिया के लिए खेलते हुए शतक लगाया है।
Read More-कोहली ने बनाया एक और विराट रिकॉर्ड, अर्ध शतक जड़ टेस्ट क्रिकेट में पूरे किए 9 हजार रन
