Monday, December 23, 2024

क्रिश्चियन बनी गोविंदा की भाजी छोड़ हिंदू धर्म? एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी बताया सच

Ragini Khanna: गोविंदा की भाजी और टेलीविजन की अभिनेत्री रागिनी खन्ना इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई है। रागिनी खन्ना इस समय एक्टिंग से दूर है और वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में है। रागिनी खन्ना ससुराल गेंदा फूल, भास्कर भारती जैसे टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। इन दोनों रागिनी खन्ना का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट के अनुसार रागिनी खन्ना ने अपना धर्म बदलकर ईसाई धर्म अपना लिया है। अब इस विवाद पर रजनी खन्ना ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सच का खुलासा किया है।

रागिनी खन्ना ने किया बड़ा खुलासा

रागिनी खन्ना ने एक इंटरव्यू देते हुए बड़ा खुलासा किया है। रागिनी खन्ना ने इस इंटरव्यू में पोस्ट के बारे में बातचीत करते हुए कहा,’एक एक्टर के रूप में हमें ज्यादा सावधान रहने की जरूरत है। इस घटना से मैंने यही सबक सीखा है। पिछले कुछ दिनों से मैं अपने फ्रेंड्स के पोस्ट दोबारा पोस्ट कर रही हूं। मेरा मानना है कि आज जो भी मैं हूं मैं उन्हीं की वजह से हूं उनके पोस्ट को दोबारा सोशल मीडिया पर पोस्ट करके मैं उनका आभार व्यक्त करती हूं लेकिन मैंने नहीं सोचा कि यह एक मुद्दा बन जाएगा और मेरी पहचान पर ही सवाल उठने लगेंगे। एक फैन ने फर्जी पोस्ट बनाई जिसमें ईसाई धर्म अपना आती नजर आ रही हूं। उन्होंने मुझे उस पोस्ट में टैग किया और उसके बाद कोऑपरेशन के लिए मुझे भेजा।’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshuu… (@_tannuu_0_)

‘ये पूरी तरह फर्जी है’

रागिनी खन्ना ने आगे बातचीत करते हुए कहा कि,’मैंने गलती से उसे पोस्ट को एक्सेप्ट कर लिया। उसने फिर वह फर्जी पोस्ट शेयर कर दिया जिसमें मैं अपने धर्म परिवर्तन की बात कह रही हूं। वह पूरी तरह से फर्जी है, मैंने उसकी रिपोर्ट कर दी है खैर मेरे लाखों फन से उनमें से मैं एक की वजह से सबको जिम्मेदार नहीं ठहरा सकती हूं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं बिल्कुल नहीं की मैंने अपना धर्म बदल दिया है मेरे लिए मानवता सबसे बड़ा धर्म है और वह हमेशा रहेगा।’

Read More-‘सुहागन चुडैल’ बनी निया शर्मा,एक्ट्रेस का दिखा डरावना अवतार

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles