Saturday, January 11, 2025

हरदोई में गरजे केशव प्रसाद मौर्य, सपा पर कसा तंज कहा- ‘2027 तक नहीं,2047 का भी सपना न देखें अखिलेश…’

UP News: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज हरदोई के गांधी भवन मैदान में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल के साथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जोश भरा । इतना ही नहीं केशव प्रसाद मौर्य ने इस दौरान सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर जोरदार हमला भी बोला है।

अखिलेश यादव पर केशव प्रसाद ने बोला जुबानी हमला

गांधी भवन मैदान में मंच से अखिलेश यादव पर तंज करते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि,’हरदोई की धरती से कहता हूं कि 27 के सत्ताधीश के होर्डिंग लगाने वाले अखिलेश 27 नहीं, 47 के बारे में भी नहीं सोचें। हमारी अर्थव्यवस्था पांचवे नंबर की, तीसरी सरकार में तीसरी अर्थव्यवस्था और 47 में विकसित भारत का पीएम का लक्ष्य है।आपका प्रयागराज में स्वागत है। 7 कालिदास मार्ग का दरवाजा कार्यकर्ता के लिए सदा खुला है। अफसरों को भी खुले मंच से कहता हूं कि कार्यकर्ता की कोई नहीं सुने तो मैं उसे बर्दाश्त नहीं करता।’ इस दौरान उन्होंने कहा कि,’हरदोई का अग्रवाल परिवार से क्या प्यार दुलार स्नेह है, दूध में चीनी से घुले दिखे, नरेश को देश में जाना जाता, पहले 5 को होना था, लेकिन मेरे दिल्ली होने पर 11 कर दी।’

कार्यकर्ताओं का अपमान स्वीकार नहीं-नितिन अग्रवाल

वही आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि,’कार्यकर्ताओं का अपमान बिल्कुल भी स्वीकार नहीं है,यही भाव होना चाहिए। इसी भाव से 17 से अब तक डबल इंजन की सरकार, सपा बसपा की अदला बदली का फैशन था, लेकिन 17 में ऐसा कमल खिला दिया कि क्रम निरंतर है। 2022 में सपा अहंकार के आकाश पर थी, माफिया भय का माहौल बनाए थे, पर कार्यकर्ता ने अंहकार चकनाचूर कर दिया।’ वही इस दौरान हरदोई पहुंचकर डिप्टी सीएम ने जिले के भाजपा कार्यालय पहुंचकर समीक्षा बैठक भी की।

Read More-कन्नौज में हुआ बड़ा हादसा, रेलवे स्टेशन का निर्माणधीन लिंटर गिरने से 18 मजदूर घायल, तीन की हालत गंभीर

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles