Saturday, January 18, 2025

‘जैसा कह रहे हैं वैसा ही होगा…’ उपचुनाव में जीत के बाद CM योगी ने केशव प्रसाद मौर्य के बयान पर कही बड़ी बात

CM Yogi: आज उत्तर प्रदेश उपचुनाव के रिजल्ट सामने आ चुके हैं जिसमें बीजेपी ने शानदार जीत दर्ज की है। बीजेपी ने 9 सीटों में से 7 सीटों पर बंपर जीत हासिल की है। वही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी चुनाव की जीत का श्रेय़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के कार्यकर्ताओं को दिया है। उन्होंने भाजपा की जीत के बाद लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग कर प्रतिक्रिया दी है। इस दौरान उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य के भी बयान का जिक्र किया है।

सीएम योगी ने दिया पीएम मोदी का श्रेय

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंसिंग करते हुए कहा कि,”आज का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण दिन है महाराष्ट्र झारखंड के विधानसभा के परिणाम आए और विभिन्न राज्यों में उपचुनाव के परिणाम भी स्पष्ट हुए हैं। उत्तर प्रदेश यूपी चुनाव में भाजपा गठबंधन ने 7 सीटे जीती है इसका श्रेय प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को जाता है। मतदान के दिन से सपा अनर्गल प्रलाप कर रही थी लेकिन जनता ने जवाब दिया। कुंदरकी इस सपा की जमानत जब्त हो रही है। सपा कुंदरकी, करहल और सीसामऊ का चुनाव कैंसिल करवाना चाहती थी। सीसामऊ में वो जीते हैं, लेकिन मार्जिन कम है। केशव जी जैसा कह रहे हैं वैसा ही होगा और अगली बाद हम करहल भी जीतेंगे।”

केशव प्रसाद मौर्य ने दिया था ये बयान

उपचुनाव पर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने बयान देते हुए कहा था कि,”कटहरी में कमल खिला दिया करहल में भी कमल खिलाएंगे आज कमल नहीं खिल पाया लेकिन 27 में भी वहां भी कमल खिलाएंगे। आज जनता ने भाजपा को जो अपना आशीर्वाद दिया है वह असाधारण है। 27 का सेमी फाइनल खाने वाले आज चारों खाने चित हो गए। फर्जी पीडीए परिवार डेवलपमेंट एजेंसी चलाने वाली सपा का सुपड़ा साफ हो चुका है।”

इसे भी पढें-‘BJP की गुंडागर्दी चल रही है..’, यूपी उपचुनाव में सपा को मिली करारी हार पर आया डिंपल यादव का बड़ा बयान

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles