Vastu Tips: काली मिर्च घर के खाने में इस्तेमाल करने के अलावा नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने में भी उपयोग की जाती है। कई ऐसे उपाय होते हैं जिनको अपनाया जाए तो आर्थिक तंगी दूर हो जाती है और धन प्राप्त का योग बन सकता है, ऐसा माना जाता है कि अगर आप इन उपायों को प्रयोग करते हैं तो आने वाले समय में आपके जीवन में आर्थिक संकट नहीं आएगा।
दीपक में काली मिर्च डालें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जब आप शाम के समय दीपक जलाएं तो उसमें काली मिर्च के दाने जरूर डालें। मान्यता है कि ऐसा करने से आपके ऊपर आ रही सभी समस्याएं दूर हो जाएगी। आर्थिक संकट से छुटकारा मिलेगा।
तिजोरी में काली मिर्च
वास्तु शास्त्र के अनुसार तिजोरी में काली मिर्च रखना आपके लिए काफी फायदा कर सकता है। अगर आपकी जोड़ी में काली मिर्च रखती है तो माता लक्ष्मी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहेगी। अगर सच में आपके पास धन नहीं ठहरता तो अपने घर की तिजोरी में लाल कपड़े में काली मिर्च रख दें।
काली मिर्च सिर पर घूमाएं
धन की कमी का सामना करने वाले लोगों के लिए यह उपाय बहुत ही अच्छा है। आपको काली मिर्च के पांच दाने लेने हैं और उसे सिर पर घूमाना है फिर 4 दानों को चौराहे पर फेंक दे और पांचवा दाना आसमान की तरफ उछाल दें।
(Disclaimer: यहां पर प्राप्त जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है। UP Varta News इसकी पुष्टि नहीं करता है।)