अहमदाबाद: गुजरात के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में शुमार अहमदाबाद सिविल हॉस्पिटल में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक महिला डॉक्टर एक बच्ची के पिता को थप्पड़ मारते हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो में डॉक्टर गुस्से में चिल्लाते हुए कहती नजर आ रही हैं – “नहीं करूंगी तुम्हारी बेटी का इलाज…”।
वीडियो जैसे ही सामने आया, इंटरनेट पर बवाल मच गया। लोगों ने डॉक्टर के इस रवैये की जमकर आलोचना शुरू कर दी।
सोशल मीडिया पर वीडियो बना सुर्खियों का तूफान
यह वीडियो मंगलवार देर रात सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया था और कुछ ही घंटों में हजारों बार शेयर हो चुका है। वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में हंगामा मचा हुआ है। डॉक्टर और मरीज के पिता के बीच किसी बात पर कहासुनी होती है, जिसके बाद डॉक्टर अपना आपा खो देती हैं और थप्पड़ जड़ देती हैं।
Viral video reportedly from Ahmedabad’s Sola Civil Hospital — a woman doctor allegedly slapped a man who came for his daughter’s treatment and then refused to treat her. pic.twitter.com/MeEpEmG9Fh
— Megh Updates 🚨™ (@MeghUpdates) October 27, 2025
कई प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बच्ची की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और पिता इलाज में देरी को लेकर नाराज़ थे। इसी बहस के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
पुलिस और प्रशासन ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश
वीडियो वायरल होते ही अहमदाबाद पुलिस ने घटना का संज्ञान लिया है। हालांकि अब तक किसी भी पक्ष की ओर से औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है।
अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि, “मामले की जांच की जा रही है। अगर डॉक्टर ने अनुशासनहीनता की है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।” वहीं डॉक्टर का पक्ष भी सामने आने लगा है। उनका कहना है कि मरीज के पिता ने पहले अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया था, जिसके चलते उन्होंने अपना संयम खो दिया।
डॉक्टरों पर बढ़ता दबाव या मरीजों का हक़?
यह घटना एक बार फिर डॉक्टर और मरीज के रिश्ते पर सवाल खड़े कर रही है। सोशल मीडिया पर बहस छिड़ी हुई है कि क्या डॉक्टर को ऐसा व्यवहार करने का हक़ है, भले ही सामने वाला कितना भी उग्र क्यों न हो?
कुछ लोगों का कहना है कि अस्पतालों में अक्सर डॉक्टरों पर काम का भारी दबाव होता है, जबकि कुछ यूजर्स का मानना है कि किसी भी हालत में मरीज के परिजन पर हाथ उठाना अस्वीकार्य है।
वायरल वीडियो के बाद कार्रवाई की मांग तेज
वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग पर भी सवाल उठ रहे हैं कि सरकारी अस्पतालों में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए क्या कदम उठाए जा रहे हैं। कई संगठनों ने डॉक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है।
फिलहाल यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है और पुलिस जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी कि गलती किसकी थी – डॉक्टर की या मरीज के पिता की।
Read more-‘ये मेरा बेटा नहीं!’ हरभजन सिंह की एक तस्वीर से मचा बवाल, भज्जी ने तोड़ी चुप्पी तो फैंस रह गए दंग
