चेन्नई में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सुपरस्टार रजनीकांत और उनके दामाद, एक्टर धनुष को बम से उड़ाने की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए. इन मेल्स में दावा किया गया कि दोनों के घरों में विस्फोटक लगाए गए हैं. जैसे ही यह जानकारी स्थानीय पुलिस को मिली, बम निरोधक दस्ते और फॉरेंसिक टीमों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. फिलहाल, ईमेल की सत्यता की जांच की जा रही है, लेकिन इससे फिल्म इंडस्ट्री और फैंस में दहशत का माहौल है.
दोनों सितारों के घरों में चली घंटों तलाशी
चेन्नई पुलिस की बम डिटेक्शन एंड डिस्पोजल स्क्वॉड ने रजनीकांत के पोएस गार्डन स्थित घर और धनुष के अलवरपेट स्थित घर की बारीकी से तलाशी ली. सुरक्षाकर्मियों ने पूरे परिसर को घेर लिया था और किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी. करीब दो घंटे तक चली सर्च ऑपरेशन के बाद किसी भी संदिग्ध वस्तु के न मिलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली, लेकिन एहतियात के तौर पर दोनों के घरों की सुरक्षा और बढ़ा दी गई है.
पुलिस जांच में जुटी, साइबर क्राइम यूनिट अलर्ट पर
पुलिस ने बताया कि धमकी भरा ईमेल एक अनजान आईडी से भेजा गया था, जो संभवतः फर्जी हो सकता है. साइबर क्राइम यूनिट ने ईमेल ट्रेस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह ईमेल विदेश के किसी सर्वर से भेजा गया प्रतीत हो रहा है. चेन्नई पुलिस कमिश्नर स्वयं मामले की निगरानी कर रहे हैं और कहा है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.
परिवार और फैंस में बढ़ी चिंता
रजनीकांत और धनुष के परिवार को लेकर उनके फैंस सोशल मीडिया पर लगातार चिंता जता रहे हैं. ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ‘#StaySafeThalaiva’ ट्रेंड कर रहा है. कई सेलिब्रिटीज ने भी दोनों के सुरक्षित होने की कामना की है. रजनीकांत के घर के बाहर फैंस की भीड़ इकट्ठा हो गई, लेकिन पुलिस ने उन्हें शांत रहने की अपील की.
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब किसी सुपरस्टार को इस तरह की धमकी मिली हो. इससे पहले भी 2022 में रजनीकांत को फोन पर धमकी मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने सुरक्षा बढ़ाई थी. धनुष को भी एक बार शूटिंग के दौरान धमकी पत्र मिला था. हालांकि इस बार का मामला अधिक गंभीर माना जा रहा है क्योंकि इसमें ईमेल के जरिए बम की बात कही गई है. अब पुलिस इस ईमेल के पीछे छिपे व्यक्ति या गिरोह की तलाश में है.
Read more-बिना ब्याज के 5 लाख का लोन! सरकार दे रही सुनहरा मौका, बस जमा करें ये 5 कागज़ात और बदल जाएंगी किस्मत
