World Cup 2023: भारतीय टीम की तरफ से हार्दिक पांड्या विश्व कप 2023 में बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ गेंदबाजी के दौरान टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर हार्दिक पांड्या का पैर मुड़ गया। जिस कारण वह चोटिल हो गए। इसके बाद हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के मैच से बाहर कर दिया गया है। आपको बता दें कि हार्दिक पांड्या को विश्व कप 2023 में टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया है। लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ हार्दिक पांड्या की घर मौजूदगी में इस खिलाड़ी को टीम इंडिया की उप कप्तानी दी जा सकती है।
हार्दिक बनाया गया था टीम इंडिया का उप कप्तान
आपको बता दे कि टीम इंडिया के मुख्य चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने विश्व कप 2023 में भारतीय टीम का उप कप्तान हार्दिक पांड्या को बनाया है। क्योंकि हार्दिक पांड्या ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को कई मैचों में जीत दिलाई है। हार्दिक पांड्या भले के साथ विश्व कप 2023 में गेंदबाजी से भी शानदार प्रदर्शन कर रहे थे और टीम इंडिया के लिए एक छठे गेंदबाज की भूमिका निभा रहे हैं।
केएल राहुल को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी
भारतीय टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को गैर मौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम की उप कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को उप कप्तान बनाया जा सकता है। केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम के उप कप्तानी दी जा सकती है। केएल राहुल ने वर्ल्ड कप 2023 से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम को जीत दिलाई थी।
Read More-भारत या न्यूजीलैंड किसका रुकेगा धर्मशाला में विजय रथ? रिकॉर्ड देखकर नहीं होगा भरोसा