Ind vs Aus: भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम के बीच टेस्ट सीरीज पिछले महीने बाद खेली जाएगी। क्रिकेट फैंस भारत और ऑस्ट्रेलिया सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। क्योंकि विश्व की दो सबसे मजबूत टीमों का आमना सामना बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024 में होने वाला है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ने ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है और उन्होंने ऋषभ पंत की तारीफ की है।
मिचेल मार्श ने की ऋषभ पंत की तारीफ
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान मिचेल मार्च में हाल ही में भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को लेकर बड़ा बयान दिया है और उन्होंने ऋषभ पंत की तारीफ भी की है। ऋषभ पंत की तारीफ करते हुए मिचेल मार्च ने कहा कि ऋषभ पंत को ऑस्ट्रेलिया में होना चाहिए था। ऋषभ पंत ने पिछले समय में इतना कुछ झेला फिर भी उन्होंने क्रिकेट में बहुत ही शानदार वापसी की। वह बहुत ही पॉजिटिव इंसान हैं और वह हमेशा मस्ती मजाक करते रहते हैं।
तोड़ा था गाबा का घमंड
साल 2021 में जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गई थी तब भारत और ऑस्ट्रेलिया का महा मुकाबला गाबा के ऐतिहासिक ग्राउंड में रखा गया था। उसे मैच में जब भारतीय टीम लगभग हर के करीब पहुंच गई थी तब ऋषभ पंत ने 89 रन की अविश्वसनीय पारी खेली थी और जिस कारण ऑस्ट्रेलिया को भारतीय टीम ने पहली बार गाबा के ग्राउंड पर हराया था।
Read More-दूसरे टेस्ट से पहले अचानक शाकिब अल हसन ने लिया बड़ा फैसला, किया संन्यास का ऐलान
