भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव एक बार फिर चर्चा में हैं। उनका नया म्यूजिक वीडियो “कमरिया में पीर” रिलीज होते ही इंटरनेट पर आग लगा रहा है। रिलीज के महज़ 12 घंटे के भीतर इसे 15 लाख से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर फैंस उनके डांस मूव्स और देसी अंदाज़ की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
वीडियो में खेसारी लाल का एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस देखकर फैंस ने कमेंट सेक्शन में लिखा – “अब तो हद हो गई, ये आदमी रुकने वाला नहीं है!”
गीत की लय, बोल और म्यूजिक तीनों चीज़ों ने इसे भोजपुरी म्यूज़िक लवर्स के दिलों तक पहुंचा दिया है।
खेसारी लाल का ‘देसी अंदाज़’ हुआ इंटरनेशनल
खेसारी लाल यादव हमेशा से अपने देसी स्टाइल और जिंदादिल परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने लेवल ही बढ़ा दिया है। वीडियो की सिनेमैटोग्राफी, कॉस्ट्यूम और सेट डिजाइन देखकर लोग कह रहे हैं कि अब भोजपुरी इंडस्ट्री इंटरनेशनल स्टैंडर्ड को छू रही है।
गाने में खेसारी के साथ लीड फीमेल एक्ट्रेस की केमिस्ट्री भी फैंस को खूब भा रही है।
एक फैन ने लिखा – “भोजपुरी सिनेमा का असली हीरो कौन? बस ये वीडियो देखकर तय कर लीजिए!”वीडियो के कुछ डांस मूव्स और एक्सप्रेशन सोशल मीडिया पर मीम्स के जरिए भी वायरल हो रहे हैं, जिससे गाने की पहुंच और बढ़ रही है।
यूज़र्स बोले – “अब ये ग्लोबल स्टेज का हीरो है!”
गाने की सफलता ने साबित कर दिया है कि खेसारी लाल सिर्फ भोजपुरी तक सीमित नहीं रहे। अब उनकी लोकप्रियता हिंदी बेल्ट से आगे बढ़कर अन्य रीजनल और विदेशी दर्शकों तक पहुंच रही है।
YouTube ट्रेंडिंग लिस्ट में भी “कमरिया में पीर” ने जगह बना ली है।
म्यूज़िक एक्सपर्ट्स का कहना है कि खेसारी का फैन बेस अब भोजपुरी से बाहर भी फैलता जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक यूज़र ने लिखा – “अब तो खेसारी को देख लगता है, भोजपुरी सिनेमा भी बॉलीवुड से कम नहीं।”
इस गाने की सफलता ने फिर साबित किया है कि जब बात एनर्जी, एंटरटेनमेंट और देसी जोश की आती है, तो खेसारी लाल यादव का कोई मुकाबला नहीं।
Read more-पवन सिंह ने ऐसा बयान दे दिया कि भोजपुरी इंडस्ट्री में मच गया तूफ़ान…
