भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की चर्चित एक्ट्रेस काजल राघवानी इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी एक वायरल फोटो को लेकर सुर्खियों में हैं। तस्वीर में काजल लाल साड़ी में दुल्हन के लिबास में नजर आ रही हैं, माथे पर सिंदूर, गले में वरमाला और मांग में चमकता मंगलसूत्र… और सबसे बड़ा ट्विस्ट ये कि उनके साथ खड़ा शख्स हाथ में सूटकेस लिए हुए है! यही नहीं, दोनों किसी नई जिंदगी की ओर बढ़ते दिखाई दे रहे हैं। फैंस के बीच गहन सस्पेंस है – क्या वाकई काजल ने गुपचुप शादी कर ली है? क्या खेसारी लाल यादव की Ex-Girlfriend अब किसी और की दुल्हन बन चुकी हैं? इन सवालों के जवाब आपको इस खबर में मिलेंगे।
अरविंद अकेला कल्लू बने दूल्हा, काजल ने रचाई शादी… पर ये है पूरा सच!
तस्वीर की असली हकीकत जानने पर पता चलता है कि ये किसी रियल वेडिंग की तस्वीर नहीं, बल्कि काजल राघवानी और भोजपुरी सुपरस्टार अरविंद अकेला ‘कल्लू’ की अपकमिंग फिल्म “प्रेम विवाह” का पोस्टर है। इस फिल्म में दोनों कलाकार प्रेमी जोड़े के रूप में नजर आएंगे जो घर से भागकर शादी करते हैं और एक नई जिंदगी की शुरुआत करते हैं। काजल ने इंस्टाग्राम पर ये पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “प्रेम विवाह – लो जी शादी का खर्चा बचाने में सफर रहे… जल्द आ रहा है!” बस फिर क्या था, फैंस ने तस्वीर को रियल समझ लिया और अफवाहों का तूफान शुरू हो गया।
View this post on Instagram
खेसारी से ब्रेकअप के बाद भी फैंस कर रहे काजल से शादी की मांग!
काजल राघवानी की उम्र इस समय 35 साल है और वो फिलहाल सिंगल हैं। लेकिन उनका नाम पहले भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ लंबे वक्त तक जुड़ता रहा है। दोनों के अफेयर की चर्चाएं इंडस्ट्री से लेकर मीडिया तक छाई रहीं। रिपोर्ट्स की मानें तो खेसारी, शादीशुदा होने के बावजूद लगभग 5 साल तक काजल के साथ रिश्ते में रहे, लेकिन बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया। अब जबकि काजल का दुल्हन वाला लुक सामने आया है, फैंस एक बार फिर उन्हें दुल्हन के रूप में देखने की ख्वाहिश जाहिर कर रहे हैं – लेकिन इस बार रियल लाइफ में।
