Deepika Kakkar: टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री दीपिका कक्कड़ इन दिनों बहुत ही मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। दीपिका कक्कड़ को लिवर कैंसर हो गया है जिसका इलाज करवा रही हैं। अभी हाल ही में दीपिका कक्कड़ की सर्जरी हुई है सर्जरी के 11 दिन बाद एक्ट्रेस अस्पताल से घर लौट आई हैं। इस बात की जानकारी खुद उनके पति शोएब इब्राहिम ने दी है। एक्ट्रेस के पति शोएब इब्राहिम ने अपना लेटेस्ट व्लॉग शेयर किया है जिसमें उन्होंने दिखाया है कि उनकी पत्नी दीपिका कक्कड़ घर लौट आई हैं।
11 दिन बाद अस्पताल से घर लौटीं दीपिका कक्कड़
दे शोएब इब्राहिम ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने दीपिका कक्कड़ के फैंस को गुड न्यूज़ दी है। शोएब ने बताया कि दीपिका को अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। वो 11 सर्जरी के 11 दिन बाद घर जा रही हैं। इस वीडियो में दीपिका कक्कड़ ने भी फैंस से बात की और घर जाने की खुशी जाहिर की। शोएब इब्राहिम ने बताया कि दीपिका को छुट्टी मिल गई है लेकिन अभी चेकअप के लिए हमें लगातार अस्पताल जाना पड़ेगा। अभी उसकी दवाइयां भी चलेगी शोएब ने इस व्लॉग में दीपिका के घर पहुंचने की झलक दिखाई है।
प्लेन हादसे पर कपल ने जताया दुख
वहीं दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अहमदाबाद में हुए प्लेन क्रैश हादसे पर दुख जताया। कपल ने कहा कि, ‘उस प्लेन में कितने ऐसे लोग थे जो अपनी फैमिली और बच्चों के लिए सपने लिए बैठे होंगे तो लाइफ का कुछ पता नहीं चलता कब किसका आखिरी वक्त हो कुछ नहीं पता। इसीलिए आप बस अपनी लाइफ खुल कर जियो और ऊपर वाले को खुश करने के बारे में सोचो। हम बस दुआ कर रहे हैं कि अल्लाह उन सब की फैमिली को हिम्मत दे।’
Read More-करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड की हार्ट अटैक से हुई मौत, एक्ट्रेस के घर पहुंचे सैफ और करीना
