Abhishek Bachchan: काफी लंबे समय से अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के अलग होने की खबरें आ रही थी मगर आराध्या के स्कूल के फंक्शन में दोनों ने एक साथ शिरकत करते हुए इन खबरों पर ब्रेक लगा दिया। लेकिन अब इसी बीच सोशल मीडिया पर एक ऐसी तस्वीर वायरल हो रही है जिससे एक बार फिर से अटकलें शुरू हो गई हैं। बच्चन फैमिली अभी हाल ही में एक शादी में पहुंची थी जहां पर सबने दूल्हा दुल्हन के साथ पोज भी दिए। इस तस्वीर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फिर से अलग-अलग तरह की बातें होने लगी।
तस्वीर से गायब किया ऐश्वर्या राय
अभिषेक बच्चन की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है इस तस्वीर में जया बच्चन अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन दूल्हा दुल्हन के साथ खड़े होकर पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। खान की इस दौरान उनकी बहू ऐश्वर्या राय तस्वीर से गायब दिखी। वायरल हो रही फोटो में अमिताभ बच्चन ब्लैक कलर के इंडो वेस्टर्न में नजर आ रहे थे वहीं अभिषेक बच्चन ने व्हाइट कलर का कुर्ता पहना हुआ है और जया बच्चन पिंक कलर की साड़ी पहने हुए दिखाई दे रही थी। इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय का ना दिखाना फैंस को फिर से हैरान कर रहा है।
View this post on Instagram
बेटी के एनुअल फंक्शन में साथ पहुंचे थे अभिषेक-ऐश्वर्या
अभी हाल ही में आराध्या बच्चन के स्कूल में एनुअल फंक्शन था जिसमें ऐश्वर्या राय अपने पति अभिषेक बच्चन और ससुर अमिताभ बच्चन के साथ पहुंची थी। इसके बाद से ही ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन के बीच चल रही अनबन की खबरों पर विराम लगा था। दरअसल आपको बता दें बच्चन फैमिली अनंत अंबानी की शादी में ऐश्वर्या राय से अलग पहुंची थी। पूरी शादी में ऐश्वर्या राय बच्चन फैमिली से अलग-अलग रही और एक भी पोज साथ में नहीं दी। जिसके बाद से ही इन दोनों के बीच चल रही अनबन की खबरें आने लगी।
