भारतीय क्रिकेट के सुपरस्टार विराट कोहली सिर्फ मैदान पर ही नहीं, बल्कि सोशल मीडिया की दुनिया में भी एक “ब्रांड” बन चुके हैं। कोहली के इंस्टाग्राम पर 270 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं, जो उन्हें एशिया का सबसे ज्यादा फॉलो किया जाने वाला सेलिब्रिटी बनाते हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विराट एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट डालने के लिए करीब 1.4 मिलियन डॉलर (करीब 12.5 करोड़ रुपये) तक चार्ज करते हैं। ये रकम दुनिया के किसी भी एथलीट के मुकाबले बेहद ऊंची है। खास बात ये है कि विराट कोहली की इस लिस्ट में जगह न सिर्फ खेल के दम पर है, बल्कि उनकी ब्रांड वैल्यू और क्लीन इमेज ने भी इसमें बड़ा योगदान दिया है।
कोहली फिलिप्स, PUMA, MRF, ब्लू स्टार और कई अंतरराष्ट्रीय ब्रांड्स से जुड़े हुए हैं। इन ब्रांड्स के लिए वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से प्रमोशन करते हैं — और यही प्रमोशन अब उनके लिए करोड़ों की कमाई का जरिया बन चुका है।
क्या संन्यास के बाद बढ़ी इंस्टा फीस?
विराट कोहली ने टेस्ट और टी20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद मैदान पर भले कम दिखाई देना शुरू किया हो, लेकिन उनकी मार्केट वैल्यू में गिरावट नहीं आई है। उल्टा, रिपोर्ट्स में दावा है कि संन्यास के बाद उनकी सोशल मीडिया फीस पहले से ज्यादा हो गई है, क्योंकि अब उनके पास ज्यादा समय और ब्रांड पार्टनरशिप्स के लिए अधिक अवसर हैं।
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि जब कोई स्पोर्ट्स स्टार एक्टिव गेम से दूर होता है, तो उनकी कमाई ब्रांड एंडोर्समेंट्स और सोशल मीडिया पर शिफ्ट हो जाती है। विराट ने भी यही किया है — उन्होंने फिटनेस, लग्जरी लाइफस्टाइल और मोटिवेशनल पोस्ट्स पर फोकस करना शुरू किया है। यही वजह है कि उनकी एंगेजमेंट रेट अब भी बहुत हाई है।
हालांकि, कोहली की ओर से कभी भी इस बारे में कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया कि वह एक पोस्ट के लिए कितनी रकम लेते हैं। लेकिन Hopper HQ जैसी इंटरनेशनल रिपोर्ट्स में उनका नाम टॉप 20 सबसे महंगे इंस्टाग्राम इन्फ्लुएंसर्स में आता है — जिनमें क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी जैसे दिग्गज भी शामिल हैं।
क्रिकेट से इंस्टाग्राम तक विराट की ‘ब्रांड जर्नी’
विराट कोहली ने अपने करियर की शुरुआत 2008 में की थी, लेकिन अब वो सिर्फ एक क्रिकेटर नहीं बल्कि मल्टी-मिलियन ब्रांड एंबेसडर बन चुके हैं। मैदान पर उनकी आक्रामकता और सोशल मीडिया पर उनकी सादगी, दोनों का कॉम्बिनेशन उन्हें फैंस के बीच ‘रियल’ बनाता है। यही कारण है कि उनके पोस्ट्स न सिर्फ वायरल होते हैं बल्कि ब्रांड्स के लिए गोल्ड माइन साबित होते हैं।
उनकी डिजिटल प्रेजेंस अब उनके करियर का उतना ही अहम हिस्सा बन चुकी है जितना क्रिकेट हुआ करता था। फिटनेस, फैशन और लाइफस्टाइल से जुड़ी उनकी पोस्ट्स युवा फॉलोअर्स को खासा आकर्षित करती हैं।
RAED MORE-भरी जनसभा में केंद्रीय मंत्री ने किसको कहा ‘I Love You Too’? वायरल वीडियो से मचा बवाल!
