RCB Victory Parade Stampede: मंगलवार के दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के फाइनल मुकाबले को जीत का इतिहास रचा था और आरसीबी पहली बार चैंपियन बनी थी। इसके बाद बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की तरफ से जश्न मनाया गया है। बुधवार को चिन्नास्वामी स्टेडियम में जश्न का आयोजन रखा गया था जिसके बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच गई और जिसमें 11 लोगों की जान चली गई चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैनेजमेंट की तरफ से हैरान कर देने वाला बयान सामने आया है।
भगदड़ पर क्या बोला आरसीबी का मैनेजमेंट?
चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर लाखों की संख्या में फैंस इकट्ठा हुए थे जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के मैनेजमेंट ने बयान देते हुए कहा “जो हमारे हाथ में है, हम उस पर नियंत्रण की कोशिश कर रहे हैं। सरकार हर स्तर पर सहयोग कर रही है लेकिन यह लोगों की भावनायएं थीं। जीत के जश्न में एक दूसरे का ध्यान रखने के संदेशों के बावजूद ऐसे हालात बन गए। हमें लोगों की भावनाओं को समझना होगा। उन्होंने संयम के साथ इस जीत के लिए 18 साल इंतजार किया है। हमें इस कमजोरी और भावनाओं के लिए उनके साथ हमदर्दी रखनी चाहिए।”
भगदड़ में गई 11 लोगों की जान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी फैन फॉलोइंग के लिए जानी जाती है आरसीबी की तरफ से जीत के बाद विक्ट्री परेड निकाली गई थी जिसमें आरसीबी को ट्रॉफी के साथ देखने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचे थे स्टेडियम के बाहर भीड़ पर काबू हो गई जिसके बाद वहां पर भगदड़ मच गई। चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ के कारण गिरा लोगों की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
