Begusarai News: बिहार के बेगूसराय से एक दिन दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां पर एक मासूम बच्चे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई और उसके बाद बेटे की लाश को मां की गोद में थमा दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बच्चे की हत्या जमीनी विवाद के कारण हुई है। बच्चा बिस्कुट लेने गया था तभी उसकी हत्या कर दी गई।
निर्मम तरीके से कर दी मासूम की हत्या
दरअसल यह घटना बेगूसराय के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के चकबल्ली गांव के वार्ड नंबर- 14 की है। मृतक बच्चें के परिजनों के अनुसार गोलू घर से ₹10 लेकर पास की दुकान से बिस्किट खरीदने गया था। इसी दौरान पड़ोसी बालकृष्ण सिंह के परिवार वालों ने उसे अपने घर से खींच लिया और किसी नुकीली चीज से उसकी हत्या कर दी। थोड़ी देर बाद बालकृष्ण के परिवार की महिला गोलू की लाश को गोद में लेकर आई और उसकी गोद में देते हुए बोली तुम्हारा बेटा मर गया है। मृतक के परिजनों का आरोप हैं कि आरोपियों ने गोलू के सिर में कील ठोंककर हत्या की है।
जमीनी विवाद में चली गई गोलू की जान
मृतक बच्चे के परिजनों का कहना है कि बालकृष्ण सिंह के परिवार के साथ दो कट्ठा और 15 धूर जमीन को लेकर काफी लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसको लेकर कोर्ट में केस भी चल रहा है। आरोपी अक्सर धमकियां देते थे कि तुम्हारे बेटे को मार देंगे।
