UP Politics News: मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा करने वाले समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आदमी पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को अबू आजमी को बाहर निकाल देना चाहिए। नहीं तो यूपी भेज दो बाकी ऐसे लोगों का उपचार हम अपने आप करवा देंगे। अब सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भड़क उठे हैं।
सीएम योगी के बयान पर आग बबूला हुए अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने सीएम योगी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक पर पोस्ट लिखा है। अखिलेश यादव ने लिखा,”जब आपन कुर्सी हिले तभए मन का आपा खोए, ऊ का औरन के इलाज करे जो खुदए बीमार होए।” दरअसल महाराष्ट्र में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब की तारीफ कर दी थी जिस पर सियासत मची हुई है।
सीएम योगी ने साधा निशाना
उत्तर प्रदेश विधान मंडल के बजट सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने औरंगजेब के बयान पर नाराजगी जताते हुए कहा था कि, “उस व्यक्ति को पार्टी से निकाले और यूपी भेज दीजिए। बाकी इलाज हम अपने आप करवा देंगे जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस कर रहा हो और औरंगजेब को अपना नायक मान रही हो।”
Read More-बिना एक भी मैच जीते चैंपियंस ट्रॉफी से खत्म हुआ पाकिस्तान का सफर, बांग्लादेश के खिलाफ मैच हुआ रद्द
