Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 के लिए अपने साथ सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही रखा है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में अपने कई बड़े स्टार खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है जिसमें से आरसीबी के कप्तान का भी नाम शामिल है। इसी बीच सामने आई रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि आरसीबी इस भारतीय विकेटकीपर को खरीदने के लिए 30 करोड रुपए अलग रख दिए हैं। मेगा ऑक्शन में इस खिलाड़ी पर आरसीबी कोई भी बोली लगाने को तैयार होगी।
इस खिलाड़ी को शामिल करेगी आरसीबी
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को लेकर एक बड़ी रिपोर्ट सामने आ रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को खरीदने में पूरा जोर लगाएगी। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि केएल राहुल पर गोली लगने के लिए आरसीबी ने 30 करोड रुपए अलग रखे हैं। यानी कि केएल राहुल को आरसीबी किसी भी हाल में अपने साथ जोड़ना चाहती है।
आरसीबी के लिए खेल चुके राहुल
टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पिछले सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम के लिए खेलते हुए नजर आए थे जहां पर वह लखनऊ सुपर जायंट्स की कप्तानी भी कर रहे थे। लेकिन फिर उन्हें लखनऊ ने रिलीज कर दिया। केएल राहुल आरसीबी का हिस्सा काफी लंबे समय तक रहे हैं और उन्होंने साल 2016 में आरसीबी के लिए फाइनल भी खेला था।
Read More-ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट के लिए एक्शन में आई टीम इंडिया, प्रैक्टिस सेशन में जमकर बहाया पसीना
