Ind vs Ban Warm Up Match: टीम इंडिया और बांग्लादेश टीम का आमना सामना अभ्यास मैच में t20 विश्व कप से पहले हुआ है। T20 विश्व कप से पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ बड़ी जीत दर्ज की है। लेकिन आपको बता दे कि भारत और बांग्लादेश के बीच हुए अभ्यास मैच में इ खतरनाक खिलाड़ी को चोट लग गई है जिस कारण इस खिलाड़ी के हाथ में चोट भी लग गई हैं।
बांग्लादेशी क्रिकेटर के हाथ में लगी चोट
भारत के खिलाफ बांग्लादेश के खतरनाक खिलाड़ी शोरिफुल इस्लाम में शानदार गेंदबाजी की। भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच की पहली पारी के अंतिम ओवर में हार्दिक पांड्या ने शॉट खेल जिसके बाद गेंद को रोकने के दौरान बांग्लादेशी क्रिकेटर शोरिफुल इस्लाम बुरी तरह से चोटिल हो गए। इसके बाद शोरिफुल इस्लाम को मैदान से बाहर जाना पड़ा। इसके बाद उनका चेकअप कराया गया फिर शोरिफुल इस्लाम के हाथ में 6 टांके भी लगाए गए। देबाशीष चौधरी ने सॉरी फुल इस्लाम की हेल्थ अपडेट देते हुए कहा, ‘शोरफुल को मैच के दौरान बाएं हाथ की तर्जनी और मध्यमा उंगली के बीच चोट लग गई। उन्हें नासाउ यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर ले जाया गया। हाथ के सर्जन ने छह टांके लगाए। हम दो दिन बाद फिर से उनसे मिलने जाएंगे। तब हमें पता चलेगा कि शोरिफुल को ठीक होने में कितना समय लगेगा।”
भारत ने जीता वार्म अप मैच
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। इसके बाद भारत ऋषभ पंत के शानदार अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की विस्फोटक पारी के दम पर 5 विकेट के नुकसान पर 182 रन बना दिया। इसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बल्लेबाज 20 ओवर में सिर्फ 122 रन 9 विकेट के नुकसान पर बना पाए। जिस कारण भारतीय टीम ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को 60 रन से हरा दिया है।
Read More-अचानक इस दिग्गज विकेटकीपर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास, IPL को भी कहा अलविदा
