Viral Video: आज का लोगों को दिल बनाने का खुमार इस कदर चढ़ा है कि लोग किसी भी हद तक गुजर जाने को तैयार हैं। कुछ लोगों को वायरल होना भी एक भारी पड़ जाता है। अब इसी भी सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक लड़की बीच हाईवे पर बंदूक लहराती हुए डांस करती नजर आ रही है। राजमार्ग पर बंदूक के साथ डांस करना लोगों को रास नहीं आया। इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स भड़क गए हैं और इस पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। एक यूजर ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
यूपी पुलिस ने किया रिएक्ट
एक्स यूजर एडवोकेट कल्याण जी चौधरी ने सिमरन यादव का 22 सेकंड का वीडियो शेयर किया है और राजमार्ग पर बंदूक के साथ डांस करते हुए कानून और आचार्य संगीता के अवहेलना करने की आलोचना की है। उन्होंने वीडियो को शेयर करते हैं कैप्शन में लिखा,”लखनऊ की इंस्टाग्राम स्टार सिमरन यादव खुलेआम हाईवे पर पिस्तौल लहराकर और समाज में अपने समुदाय की ताकत दिखाने के लिए वीडियो वायरल करके कानून और आचार संहिता का उल्लंघन कर रही हैं।”
instagram star सिमरन यादव लखनऊ सरेआम नियम कानून व आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाते हुए highway पर पिस्टल को लहराकर video वायरल करके समाज में अपनी बिरादरी का रौब जमा रहीं हैं परंतु अधिकारी चुप्पी साधे हुए है l @dgpup @ECISVEEP @Splucknow_rural @Igrangelucknow @adgzonelucknow @myogi pic.twitter.com/GN4zWsc1P9
— Advocate kalyanji Chaudhary (@DeewaneHindust1) May 9, 2024
इसी के साथ ही उन्होंने लखनऊ पुलिस के आधिकारिक अकाउंट को भी टैग किया है और लिखा गया, “कृपया इस पर गौर करने का निर्देश दिया।” जिस पर यूपी पुलिस ने रिएक्शन देते हुए कहा, “संबंधितों को आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है।”
वीडियो देख भडके यूजर
इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने रिएक्शन देते हुए लिखा है,”इन्हें जोकरो पर भारी जुर्माना लगाना शुरू करें।” वहीं दूसरे ने लिखा,”ऐसे अकाउंट को इंस्टाग्राम से हटा देना चाहिए।” आपको बता दें इस वीडियो में एक इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर लखनऊ में एक राजमार्ग पर बंदूक लहराते हुए एक भोजपुरी गाने पर डांस करती हुई नजर आ रही है।
Read More-‘सुहागन चुड़ैल’ के अवतार में निया शर्मा ने शेयर कर दी ऐसी तस्वीरें,अदाएं देख छूटे फैंस के पसीने