Rishabh Pant: कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला सीजन खेल रहे हैं। कार एक्सीडेंट के बाद ऋषभ पंत ने अपने कम बैक से सभी के होश उड़ा दिए हैं। आईपीएल 2024 में फिर से ऋषभ पंत दिल्ली की कप्तानी कर रहे हैं और अपने बल्ले से भी तहलका मचा रहे हैं। आपको बता दें कि गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत ने अपनी पारी के दौरान एक ऐसा छक्का मारा जिसके बाद कैमरामैन घायल हो गया। ऋषभ पंत ने खुद जाकर कैमरामैन से माफी मांगी है।
पंत ने कैमरामैन से मांगी माफी
ऋषभ पंत ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ कई तूफानी छक्के लगाए हैं। ऋषभ पंत ने एक ऐसा सेक्स लगाया जिसके बाद स्टेडियम में मौजूद कैमरामैन घायल हो गया लेकिन जैसे ही मैच खत्म हुआ ऋषभ पंत तुरंत हेड कोच रिंकी पोंटिग के साथ कैमरामैन से मिलने पहुंचे। इसके बाद ऋषभ पंत का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वहां कैमरामैन से मिलकर उससे माफी मांगती नजर आ रहे हैं।
One of the camerapersons from our BCCI Production Crew got hit during the #DCvGT match.
Rishabh Pant – Delhi Capitals’ captain and Player of the Match – has a special message for the cameraperson. #TATAIPL | @DelhiCapitals | @RishabhPant17 pic.twitter.com/wpziGSkafJ
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
गुजरात के खिलाफ खेली शानदार पारी
गुजरात टाइटंस के खिलाफ ऋषभ पंत ने एक बार फिर से अर्ध शतक लगाया है। गुजरात के खिलाफ ऋषभ पंत ने 43 गेंद में 88 रन की नाबाद पारी खेली है। इस पारी के दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से आठ छक्के और पांच चौके निकले हैं। जिस कारण ऋषभ पंत को गुजरात के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड भी दिया गया है।
𝙋𝘼𝙉𝙏𝙖𝙨𝙩𝙞𝙘!
FIFTY 🆙 for the @DelhiCapitals skipper, who aims to finish on a high with such serious shots 😎
Watch the match LIVE on @JioCinema and @StarSportsIndia 💻📱#TATAIPL | #DCvGT | @RishabhPant17 pic.twitter.com/Vc8ZXRBngj
— IndianPremierLeague (@IPL) April 24, 2024
रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली
दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस के खिलाफ 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 224 रन बना दिए इस दौरान दिल्ली के लिए ऋषभ पंत ने 88 और अक्षर पटेल ने 66 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद गुजरात टाइटंस की तरफ से भी साईं सुदर्शन ने 65 रन की शानदार पारी खेली तो वही डेविड मिलर ने भी 55 रन बनाकर शानदार अर्ध शतक लगाया। लेकिन इसके बावजूद भी गुजरात टाइटंस 20 ओवर में सिर्फ आठ विकेट के नुकसान पर 220 रन ही बना पाई। जिस कारण दिल्ली ने चार रन से गुजरात को हरा दिया है।
Read More-भारत के लिए t20 विश्व कप खेलेंगे धोनी? सहवाग और इरफान ने दिया जवाब