Nia Sharma: छोटे पर्दे की सबसे चर्चित अभिनेत्री निया शर्मा अपनी एक्टिंग के अलावा अपने फैशन सेंस को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। निया शर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। सोशल मीडिया पर निया शर्मा की काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। निया शर्मा ने ‘एक हजारों में मेरी बहना’ टीवी सीरियल में मानवी का किरदार निभाकर घर-घर में एक ही अलग ही पहचान बनाई है। ये शो 2011 में शुरू हुआ था और 2013 में ऑफ एयर हो गया था। निया शर्मा इन दिनों टेलीविजन का सबसे चर्चित शो “सुहागन चुड़ैल” में नजर आ रही है। अब इसी बीच निया शर्मा का एक नया लुक सामने आया है जिसमें निया शर्मा के नए फैशन को देखकर फैंस भड़क उठे हैं।
निया शर्मा ने लगाई काली लिपस्टिक
टेलीविजन की फेमस अभिनेत्री निया शर्मा का नया लुक सामने आया है। इन दोनों निया शर्मा लाफ्टर शेफ के शो पर भी नजर आ रही हैं। इस शो के स्पेशल एपिसोड के लिए निया शर्मा ने इस स्पाइडर- गर्ल लुक को फ्लाॅन्ट किया है। इस दौरान निया शर्मा ने पिंक कलर का शरारा पहना था लेकिन उनकी ब्लैक लिपस्टिक ने हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया। फैंस को निया शर्मा का यह लुक बिल्कुल भी पसंद नहीं आया।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया ट्रोल
निया शर्मा का यह लुक सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और एक्ट्रेस को ट्रोल कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा,”कुछ भी करते हैं यह लोग फैशन के लिए।” वही एक दूसरे यूजर ने लिखा,”मुझे पहले लगा कि यह कोयला खाकर आई है।” वही एक अन्य यूज़र ने लिखा,”भूतनी जैसी लग रही है।” आपको बता दें निया शर्मा नए शो ‘सुहागन चुड़ैल’ में चुड़ैल का किरदार निभाती हुई नजर आ रही है।
Read More-सिगरेट पीते हुए कृति सेनन का वीडियो हुआ वायरल! देखकर एक्ट्रेस पर भड़के लोग