Home मनोरंजन रातों-रात ही ‘अनुपमा’ शो से बाहर हुई अलीशा परवीन, राही को रिप्लेस...

रातों-रात ही ‘अनुपमा’ शो से बाहर हुई अलीशा परवीन, राही को रिप्लेस करेगी ‘कुंडली भाग्य’ की ये एक्ट्रेस

राही का किरदार निभाने वाली अलीशा परवीन को रातों-रात ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वह अब इस शो में कभी नजर नहीं आएंगी। अलीशा शो में अनुपमा की गोद ली गई बेटी राही का किरदार निभा रही थी।

0
Anupama

Anupama: टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ टीआरपी में नंबर 1 पर बना रहता है। ‘अनुपमा’ टीवी शो की कहानी राही ,माही और प्रेम के इर्द-गिर्द घूम रही है। वही अभी इसी बीच अनुपमा के मेकर्स ने एक बहुत बड़ा फैसला लिया है। राही का किरदार निभाने वाली अलीशा परवीन को रातों-रात ही बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। वह अब इस शो में कभी नजर नहीं आएंगी। अलीशा शो में अनुपमा की गोद ली गई बेटी राही का किरदार निभा रही थी।

शो से बाहर होने पर खुद हैरान है अलीशा

अनुपमा टीवी शो दर्शकों का पसंदीदा शो बना हुआ है। राही का किरदार निभाने वाली अलीशा परवीन शो से बाहर हो चुकी हैं। वही एक इंटरव्यू देते हुए अलीशा ने बताया कि उन्हें खुद समझ नहीं आ रहा है कि उन्हें अचानक से बाहर क्यों किया गया। वह खुद मेकर्स के इस फैसले से हैरान हैं। आइए आगे आर्टिकल में जानते हैं कि अलीशा परवीन को रिप्लेस करने वाली कौन एक्ट्रेस है।

अद्रिजा राय करेंगी राही का रोल

अलीशा परवीन को अनुपमा में रिप्लेस करने वाली एक्ट्रेस कोई और नहीं ‘कुंडली भाग्य’ की पलकी यानी अद्रिजा राय है। यह कुंडली भाग्य टीवी सीरियल में पलकी का किरदार निभा रही थी।

Read More-करीना कपूर ने बेटे तैमूर अली खान का धूमधाम से सेलिब्रेट किया बर्थडे, पार्टी में रखी गई फुटबॉल थीम, देखें वीडियो

Exit mobile version