Agra News: सावन का महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित है। सावन के महीने में भगवान भोलेनाथ के भक्ति कावड़ यात्रा लेकर बम बम भोले के जयकारे लगाते हुए सुनाई दे रहे हैं। गंगा नदी से जल भरकर भोलेनाथ के भक्त कावड़ यात्रा निकाल रहे है। अब इसी बीच एक महिला ताजमहल में कावड़ चढ़ाने के लिए पहुंच गई है। आपको बता दे जहां ताजमहल का दीदार करने दूर-दूर से लोग रोजाना बड़ी संख्या में आते हैं तो वही हिंदूवादी संगठन ताजमहल को तेजोमहालय मानते हैं और दावा करते हैं कि यह शिव मंदिर है। इसी के चलते मीरा राठौर नाम की एक महिला ताजमहल में कावड़ चढ़ाने के लिए पहुंच गई है।
ताजमहल में कावड़ चढ़ाने पहुंची महिला
श्रावण माह में भगवान शिव जी का जलाभिषेक करना बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है। मीरा राठौर नाम की महिला ताजमहल पर कावड़ चढ़ने के लिए आई है। हालांकि पुलिस ने कावड़ लेकर जा रही महिला को ताजमहल पर ही रोक दिया और आगे नहीं जाने दिया। लेकिन महिला जिद पर आदि हुई है और कह रही है कि कावड़ ताजमहल पर ही चढ़ाऊंगी। भोलेनाथ ने मुझे सपना दिया है कि गंगाजल लेकर आओ तब कावड़ लेने गई थी और आज वापस आई हूं।
भगवान शिव ने दिया था सपना
मीरा राठौर नाम की महिला का कहना है कि भगवान शिव ने मुझे बुलाया है इसीलिए मैं कावड़ लेकर आई हूं। यह हमारा तेजोमहालय है। आज मैं भगवान शिव पर गंगाजल चढ़ाऊंगी किसी भी कीमत पर मैं कावड़ यही चढ़ाऊंगी। भगवान शिव ने मुझे सपना दिया कि गंगाजल लेकर आओ। तभी मैं कावड़ भरने गई थी। मुझे यहां रोक दिया गया। है आगे जाने नहीं दिया जा रहा है। भगवान शिव के कहने पर आई हूं और कांवड़ चढ़ाऊंगी।
Read More-‘आपने चाचा को गच्चा दिया, लेकिन…’,विधानसभा में अखिलेश यादव को लेकर क्या बोल गए CM योगी