Fighter New Poster Viral: बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता ऋतिक रोशन की फिल्म ‘फाइटर’ बहुत जल्द सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है। अब इसी बीच फाइटर का नया पोस्टर रिलीज हो गया है जिसमें दीपिका पादुकोण ऋतिक रोशन एक दूसरे के साथ रोमांटिक होते हुए दिखाई दे रहे हैं। दोनों ही एक- दूसरे से आंखों में आंखें डालते हुए नजर आ रहे हैं। ऋतिक रोशन के इस पोस्ट पर बॉलीवुड स्टार भी कमेंट कर रहे हैं।
पोस्टर शेयर कर लिखा ऐसा कैप्शन
ऋतिक रोशन ने इस तस्वीर के साथ फाइटर के नए गाने इश्क जैसा कुछ की घोषणा की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इश्क जैसा कुछ। गाना 22 दिसंबर को रिलीज होगा।” रितिक रोशन की पोस्ट पर अनिल कपूर से लेकर सबा आजाद ने भी कमेंट किया है।तस्वीर में ऋतिक रोशन बिना शर्ट और दीपिका को ब्लैक स्विम सूट दिखाई दे रही है दोनों ही पानी के बीच में खड़े हैं और एक दूसरे के आंखों में आंखें डाले दिख रहे हैं।
नए साल पर रिलीज होगी फिल्म
आपको बता दें ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर में दीपिका पादुकोण भी नजर आने वाली है। यह फिल्म साल 2024 जनवरी में रिलीज होने वाली है। फाइटर का टीजर सामने आ चुका है हवाई एक्शन सींस की झलक देखने को मिली है। इस फिल्म का दूसरा गाना भी रिलीज होने वाला है।
Read More-पैपराजी को देखकर गुस्से से तिलमिला उठे सलमान खान, आंख दिखाते हुए कहा-‘पीछे हटो सब’