Salman Khan: अपने छोटे भाई सोहेल खान के बर्थडे पार्टी में अभी हाल ही में बॉलीवुड के भाई जान कहे जाने वाले सलमान खान पहुंचे थे। सोहेल खान की बर्थडे पार्टी में सलमान खान सहित उनका पूरा परिवार पहुंचा था जिसमें सलीम खान ,अर्पिता खान, आयुष शर्मा ,अलवीरा खान सहित उनके करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे। इस दौरान का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सलमान खान पैपराजी पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं।
गुस्से से तिल मिला उठे सलमान खान
बॉलीवुड इंडस्ट्री के फेमस अभिनेता सलमान खान के भाई सोहेल खान ने कल 19 दिसंबर को अपना 53 वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया है। सोहेल की बर्थडे पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे थे। जैसे ही सलमान खान अपनी फैमिली के साथ वेन्यू से बाहर निकले तुरंत ही फोटोग्राफर उनकी तस्वीर लेने लगे जिसे देखकर सलमान खान भड़क गए। कर में बैठने से पहले कैमरामैन से आग दिखाते हुए सलमान खान बोले पीछे हटो सब। सलमान खान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
सलमान खान को मिल चुकी है धमकी
आपको बता दे सलमान खान को जान से मारने की कई बार धमकी मिल चुकी है। लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान खान की सिक्योरिटी भी टाइट कर दी गई है। वहीं सलमान खान अभी हाल ही में टाइगर 3 में नजर आए थे इस फिल्म में इमरान हाशमी अहम रोल प्ले करते हुए दिखाई दिए थे।