Home देश जलपाईगुड़ी में हुए भीषण ट्रेन हादसे में गई 15 लोगों की जान,...

जलपाईगुड़ी में हुए भीषण ट्रेन हादसे में गई 15 लोगों की जान, रेल मंत्री ने किया 10-10 लाख रुपए देने का ऐलान

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, NFR जोन में बहुत दुखद हादसा हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है।

0
Paschim Bangal

Paschim Bangal: पश्चिम बंगाल में आज सुबह बहुत ही भीषण ट्रेन हादसा हुआ है। जिसमें 15 लोगों की जान चली गई। पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के पास स्थित तिरंगा पानी स्टेशन पर सोमवार की सुबह बहुत बड़ा हादसा हुआ जिसमें 60 लोग घायल हुए और 15 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर रेल हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, NFR जोन में बहुत दुखद हादसा हुआ है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्धस्तर पर जारी है।

रेल मंत्री ने की घायलों से मुलाकात

कंचनजंगा एक्सप्रेस दुर्घटना के बाद केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में रेल दुर्घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। वहां पर उन्होंने रेलवे ने जलपाईगुड़ी रेल हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख जबकि कम घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक मदद का ऐलान किया है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने ट्वीट कर ये जानकारी दी।

दुर्घटना से रद्द हुई 19 ट्रेने

पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा इलाके में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद 19 ट्रेनें रद्द कर दी गईं। इस दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोग घायल हो गए‌।

Read More-Manipur: सीएम के बंगले के पास लगी भीषण आग, मचा हड़कंप

Exit mobile version