Home खेल T20 विश्व कप में बाबर आजम ने तोड़ा धोनी का ये वर्ल्ड...

T20 विश्व कप में बाबर आजम ने तोड़ा धोनी का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड, बन गया ऐसा करने वाले दुनिया के पहले कप्तान

आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बाबर आजम ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है और धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

0
ind vs pak

T20 World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट टीम t20 विश्व कप 2024 में बहुत ही खराब रहा है जिस कारण पाकिस्तान क्रिकेट टीम बाबर आजम की कप्तानी में ग्रुप स्टेज के मैचों से ही बाहर हो गई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में t20 विश्व कप 2024 में आयरलैंड के खिलाफ अपना आखिरी मैच खेला है आयरलैंड के खिलाफ मिली के साथ पाकिस्तान टीम का सफर t20 विश्व कप 2024 से खत्म हो गया है। लेकिन आयरलैंड के खिलाफ मैच के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए बाबर आजम ने बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है और धोनी को इस मामले में पीछे छोड़ दिया है।

बाबर आजम ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड

T20 वर्ल्ड कप के इतिहास में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करते हुए बाबर आजम के नाम एक बड़ी उपलब्ध दर्ज हो गई है। बाबर आजम कप्तान के तौर पर t20 विश्व कप में खेलते हुए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के पहले कप्तान बन गए हैं। T20 विश्व कप 2024 की 17 पारियों में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने 549 रन बनाए हैं। बाबर आजम के बाद दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम है महेंद्र सिंह धोनी ने t20 विश्व कप में टीम इंडिया के कप्तानी करते हुए 529 रन बनाए थे।

बाबर की कप्तानी नहीं आई काम

भारत में हुए वनडे विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम का प्रदर्शन बाबर आजम की कप्तानी में खराब रहा था जिसके बाद बाबर आजम ने पाकिस्तान टीम के कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था। फिर शाहीन अफरीदी को T20 फॉर्मेट में पाकिस्तान का कप्तान बनाया गया। लेकिन t20 विश्व कप 2024 से पहले अचानक फिर से बाबर आजम को पाकिस्तान की कप्तानी दे दी गई। इसके बाद भी पाकिस्तान टीम सुपर 8 में जगह नहीं बना पाई।

Read More-बेटे को लेकर फादर्स डे पर छलका शिखर धवन का दर्द, कहा ‘अपने बेटे से बात नहीं कर पाया…’

Exit mobile version