Manipur News: मणिपुर के सीएम के बंगले के पास भीषण आग लग गई है जिससे सचिवालय परिसर में हड़कंप मच गया है। मणिपुर की राजधानी इंफाल के ओल्ड लम्बुलैन में सचिवालय परिसर के पास एक घर में आज आग लग गई। पुलिस ने बताया कि यह खाली घर गोवा के पूर्व मुख्य सचिव दिवंगत थांगखोपाओ किपगेन का था। आज किन कर्म से लगी अभी तक पता नहीं चल पाया है। जिस घर में आग लगी है वह मुख्यमंत्री बीरेन सिंह के आवास के सामने है।
आग पर पा लिया गया काबू
बताया जा रहा है कि जिस घर में आग लगी है वह कुकी इन कॉम्प्लेक्स के बगल में स्थित है।पुलिस ने बताया कि मणिपुर में चल रही हिंसा की वजह से उस घर के लोग पहले ही छोड़कर चले गए थे।घर की छत लकड़ी और गैल्वनाइज्ड टिन से बनी थी, जिस कारण आग की लपटें तेज हो गई। दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग पर काबू करीब 1 घंटे बाद पाया गया।
मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले पर हुआ था हमला
वही आपको बता दें इससे पहले 10 जून 2024 को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा काफिले पर हमला हुआ था जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत जवाबी कार्रवाई की थी। मुख्यमंत्री के सुरक्षा काफिले पर हमला कांगपोकपी जिले में हुआ था। आपको बता दे पिछले काफी दिनों से मणिपुर में हिंसा हो रही है जिसके बाद से ही मणिपुर चर्चा में बना हुआ है। वैसे ही मणिपुर हिंसा की आग में धधक रहा है।