Home खेल वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े विलेन बने ये...

वनडे सीरीज में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े विलेन बने ये तीन स्टार बल्लेबाज, चैंपियंस ट्रॉफी से कट सकता है पत्ता

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को एक भी जीत नहीं मिली। इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के इन तीन स्टार खिलाड़ियों ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है जिस कारण इन खिलाड़ियों का पत्ता चैंपियंस ट्रॉफी से कर सकता है।

0
team india

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को रोहित शर्मा के कप्तानी और गौतम गंभीर के कोचिंग कार्यकाल में अगले साल चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का टूर्नामेंट खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर टीम इंडिया ने अभी से तैयारी शुरू कर दी हैं हालांकि भारतीय टीम में जिस तरह से श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में प्रदर्शन किया है उसे देखकर भारतीय फैंस जरूर निराश हुए हैं। क्योंकि श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया को एक भी जीत नहीं मिली। इस दौरान श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया के इन तीन स्टार खिलाड़ियों ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है जिस कारण इन खिलाड़ियों का पत्ता चैंपियंस ट्रॉफी से कर सकता है।

1-शुभमन गिल

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया का उप कप्तान बनाया गया था। शुभमन गिल को श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के तीनों मैचों में ओपनिंग का मौका मिला था। पहले मैच में शुभमन गिल ने 16 रन बनाए थे तो वहीं दूसरे मैच में 35 रन बना पाए। तीसरे मैच में 6 रन बनाकर आउट हो गए।

2- श्रेयस अय्यर

श्रेयस अय्यर को भारतीय टीम के लिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मध्य क्रम पर बल्लेबाजी का मौका दिया गया था। जिस में श्रेयस अय्यर कोई भी कमाल नहीं कर पाए। पहले वनडे मैच में श्रेयस अय्यर के बल्ले से 23 रन निकले थे जिसके बाद दूसरे मैच में 7 रन बनाकर सुरेश अय्यर आउट हो गए और आखिरी मैच में अय्यर अय्यर के बल्ले से सिर्फ 8 रन ही आए।

3-केएल राहुल

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल की वापसी श्रीलंका दौरे पर हुई थी। लेकिन केएल राहुल अपने मौके का फायदा नहीं उठा पाए जिस कारण तीसरे वनडे मैच से केएल राहुल को टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया। केएल राहुल ने पहले मैच में 31 रन बनाए थे जिसके बाद दूसरे मैच में केएल राहुल खाता भी नहीं खोल पाए।

Read More-‘तुम हारी नहीं हो, तुम्हें हराया गया…’, विनेश फोगाट के संन्यास पर बोले बजरंग पूनिया

Exit mobile version