Ind vs Aus: एडिलेड में भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया टीम पिंक बॉल से टेस्ट मैच खेल रही है यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच है। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने भारत के खिलाफ एक बार फिर से शतक तक लगाया है। लेकिन जब ट्रेविस हेड मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गया तब मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच बातचीत हो गई थी इसके बाद ट्रेविस हेड ने खुद इस पर अपना रिएक्शन दिया है।
क्या बोले ट्रेविस हेड?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज ट्रेवल्स हेड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद सिराज के साथ हुई नोंकझोंंक पर बड़ा बयान दिया है। जिसमें ट्रेवल्स हेड ने कहा “मैंने सिराज से कहा कि अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन उन्होंने उसका गलत मतलब निकाला। जिस तरह से माहौल गर्म हुआ, मैं उससे निराश हूं. जो जैसा है वैसा ही रहेगा। यदि वो इस तरह से प्रतिक्रिया देना चाहते हैं, अपने आपको ऐसे पेश करना चाहते हैं तो क्यों नहीं।”
क्या था पूरा मामला?
दूसरे टेस्ट मैच में शतक लगाने के बाद ट्रैविस हेड बहुत ही ज्यादा विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे थे ऐसा लग रहा था वह टेस्ट क्रिकेट में T20 खेल रहे हो। लेकिन भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज की एक शानदार गेंद को वह बिल्कुल भी समझ नहीं पाए और क्लीन बोल्ड हो गए। इसके बाद ट्रैविस हेड मोहम्मद सिराज के बारे में कुछ कहते हैं। इसके बाद मोहम्मद सिराज भी ट्रैविस हेड को बाहर जाने का इशारा करते हैं और इन दोनों के बीच बहस हो जाती है।