Home खेल ‘तुम हारी नहीं हो, तुम्हें हराया गया…’, विनेश फोगाट के संन्यास पर...

‘तुम हारी नहीं हो, तुम्हें हराया गया…’, विनेश फोगाट के संन्यास पर बोले बजरंग पूनिया

विनेश फोगाट कल 7 अगस्त को पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक मैच से अयोग्य घोषित हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने आज सुबह संन्यास का ऐलान कर दिया।

0
Vinesh Phogat

Vinesh Phogat: 8 अगस्त की सुबह जब सभी लोग सो कर उठे तो उन्हें चौंका देने वाली खबर सुनने को मिली। जिसने बताया गया कि विनेश फोगाट ने कुश्ती से संन्यास ले लिया है। विनेश फोगाट ने आज सुबह 5:17 पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए सन्यास का ऐलान किया है इस दौरान विनेश फोगाट बहुत ही भावुक नजर आई हैं। इस पोस्ट से ऐसा लगा जैसे कि डिसक्वालिफिकेशन की वजह से विनेश फोगाट पूरी तरह से टूट गई है। विनेश फोगाट कल 7 अगस्त को पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक मैच से अयोग्य घोषित हो गई थी। जिसके बाद उन्होंने आज सुबह संन्यास का ऐलान कर दिया। विनेश फोगाट के संन्यास पर बजरंग पुनिया से लेकर साक्षी मलिक का बड़ा बयान सामने आया है।

ये पूरे देश की हर है-साक्षी मलिक

देश का हर नागरिक दिनेश फोगाट के रिटायरमेंट पर उनके साथ खड़ा नजर आ रहा है।विनेश के संन्यास के ऐलान के बाद रियो ओलंपिक 2016 की कांस्य पदक विजेता पहलवान साक्षी मलिक का बड़ा बयान सामने आया है। साक्षी मलिक ने लिखा,”विनेश तुम नहीं हारी हर वह बेटी हारी है जिनके लिए तुम लड़ी और जीती। ये पूरे भारत देश की हार है। देश तुम्हारे साथ है। खिलाड़ी के तौर पर उनके संघर्ष और जज्बे को सलाम।”

क्या बोल बजरंग पूनिया

विनेश फोगाट के संन्यास के बाद बजरंग पुनिया पोस्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए। बजरंग पूनिया ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि,”विनेश आप हारी नहीं आपको हराया गया है, हमारे लिए सदैव आप विजेता ही रहेंगी। आप भारत की बेटी के साथ भारत की अभियान भी हो।”

Read More-‘100 ग्राम वजन भी…’, विनेश फोगाट के आरोग्य घोषित होने पर हेमा मालिनी ने दिया बड़ा बयान

Exit mobile version