Sunday, December 7, 2025
Homeखेलरिटायरमेंट पर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, बोले– "मुझसे किसी को कोई...

रिटायरमेंट पर मोहम्मद शमी का बड़ा बयान, बोले– “मुझसे किसी को कोई दिक्कत है क्या?”

मोहम्मद शमी ने रिटायरमेंट की अफवाहों पर जवाब दिया. बोले– “क्या मुझसे किसी को दिक्कत है? जब तक फिट हूं खेलता रहूंगा.” फैन्स को दी बड़ी राहत।

-

Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी हाल ही में सोशल मीडिया और क्रिकेट गलियारों में छाए रहे. दरअसल, चेतेश्वर पुजारा और रविचंद्रन अश्विन के संन्यास के बाद चर्चा तेज हो गई थी कि अगला नंबर मोहम्मद शमी का हो सकता है. लगातार उनकी फिटनेस और टीम इंडिया में वापसी पर सवाल उठाए जाने लगे. इसी बीच शमी ने इन अटकलों पर चुप्पी तोड़ते हुए करारा जवाब दिया है.

शमी ने रिटायरमेंट की अफवाहों को बताया बेबुनियाद

मीडिया से बात करते हुए शमी ने कहा कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोग क्यों बार-बार उनकी रिटायरमेंट की बातें करते हैं. उन्होंने कहा, “क्या मुझसे किसी को कोई दिक्कत है? मैं अभी भी फिट हूं, जब तक शरीर और प्रदर्शन साथ देगा, तब तक खेलता रहूंगा. लोग रिटायरमेंट की खबरें फैलाकर बेवजह माहौल बनाने की कोशिश करते हैं.” शमी ने साफ कर दिया कि उनका ध्यान सिर्फ क्रिकेट और टीम इंडिया के लिए योगदान देने पर है.

फैंस को दी राहत, विरोधियों को दिया संदेश

शमी के इस बयान से उनके चाहने वालों को बड़ी राहत मिली है. सोशल मीडिया पर फैन्स ने उन्हें सपोर्ट करते हुए लिखा कि भारतीय टीम को अभी उनकी गेंदबाज़ी की सख्त ज़रूरत है. वहीं विशेषज्ञों का मानना है कि शमी जैसे सीनियर बॉलर की मौजूदगी से टीम को बड़े टूर्नामेंट में अनुभव और मजबूती मिलती है. उनके इस जवाब ने न केवल अफवाहों को खत्म कर दिया है बल्कि यह भी जता दिया है कि वह अभी क्रिकेट से दूर होने का बिल्कुल इरादा नहीं रखते.

Read more-स्टेज पर परफॉर्मेंस के दौरान राजेश केशव को आया दिल का दौरा, हालत नाजुक

Related articles

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
0FollowersFollow
0SubscribersSubscribe

Latest posts