बॉलीवुड और साउथ सिनेमा की दिग्गज अदाकारा श्रीदेवी भले ही अब हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी झलक आज भी लोगों के दिलों में ज़िंदा है। अब एक लड़की सोशल मीडिया पर चर्चा में है, जो हूबहू श्रीदेवी जैसी दिखती है। इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे वीडियोज में इस लड़की के एक्सप्रेशन, आंखें और मुस्कान सब कुछ इतना मिलता-जुलता है कि पहली नज़र में लोग यकीन ही नहीं कर पा रहे कि ये असली श्रीदेवी नहीं हैं।
हर वीडियो में झलक रही ‘चांदनी’
इस लड़की का नाम दिपाली चौधरी बताया जा रहा है। दिपाली अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लगातार ऐसी रील्स डालती हैं, जिनमें वो श्रीदेवी के गानों और डायलॉग्स पर इनएक्ट करती नजर आती हैं। कभी ‘हवा हवाई’ की अदाओं में तो कभी ‘मिस्टर इंडिया’ वाले अंदाज़ में, दिपाली का हर वीडियो सोशल मीडिया पर धमाका कर रहा है।
View this post on Instagram
फैंस बोले – “जैसे श्रीदेवी की रूह उतर आई हो!”
नेटिज़न्स के कमेंट्स में दिपाली को लेकर जबरदस्त रिएक्शन मिल रहे हैं। कोई कह रहा है, “श्रीदेवी फिर से लौट आई हैं,” तो कोई लिख रहा है, “ये तो उनकी कार्बन कॉपी है!” कई लोगों ने तो यहां तक कहा कि अगर श्रीदेवी के बायोपिक बने, तो दिपाली को ही कास्ट करना चाहिए।
