Seema and Sachin Viral Video: बॉलीवुड के फेमस अभिनेता सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा को पूरे देश में खूब पसंद किया गया था। जिसके बाद कुछ दिनों पहले ग़दर 2 फिल्म देश में रिलीज की गई है। ग़दर 2 फिल्म को भी लोगों ने खूब पसंद किया है। गदर फिल्म में तारा सिंह सकीना के प्यार को पाने के लिए पुरे पाकिस्तान से लड़ जाते हैं। लेकिन ऐसी ही कुछ लव स्टोरी सीमा और सचिन की भी है। सीमा और सचिन के नए-नए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। सीमा और सचिन का एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह दोनों इंटरव्यू के दौरान रोमांटिक होते हुए नजर आए हैं।
इंटरव्यू के दौरान रोमांटिक हुए सीमा और सचिन
सीमा हैदर और सचिन के साथ सोशल मीडिया पर नए-नए वीडियो बनाकर शेयर करती रहती हैं। लेकिन इस समय सीमा और सचिन का एक वीडियो इंटरव्यू के दौरान का वायरल हो रहा है। यह इंटरव्यू लाइव हो रहा था इस दौरान सचिन सीमा हैदर को किस करने की कोशिश करते हैं लेकिन सीमा हैदर उन्हें रोक देती हैं। तभी सचिन मीणा को ऐसी हरकत करता देख एंकर उन्हें टोंकते हैं और कहते हैं कि कैमरा ऑन है।जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और इस वीडियो को लोग देखकर हैरान रह गए हैं।
देश का मीडिया और उसकी TRP क्वीन सीमा हैदर और सचिन ने पूरे देश मे गंध मचा रखा है!
पता नही क्यों इन लोगों को TV पर बैठा कर ऐसी हरकत करवाते है मिडिया वाले?? pic.twitter.com/PDXMV6b8aC
— Sadaf Afreen صدف (@s_afreen7) September 3, 2023
प्रेमी के लिए पाकिस्तान छोड़ भारत आई है सीमा हैदर
पाकिस्तान में रहने वाली सीमा हैदर अवैध रूप से भारत आ गई। पाकिस्तान से आई सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा में अपने प्रेमी सचिन के साथ रह रही है। हालांकि कई बार सीमा हैदर से पुलिस पूछताछ भी कर चुकी है। कई लोग सीमा हैदर को जासूस बता रहे हैं तो कई लोग सीमा है और सचिन के प्यार की तारीफ कर रहे हैं।