Om Prakash Rajbhar News: एनडीए में शामिल होने के बाद ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधा है और उन्होंने कहा की यूपी में अब कोई भी मुख्यमंत्री यादव नहीं बनेगा। दरअसल राजभर घोसी उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे थे। इस दौरान जब उनसे अखिलेश यादव के सीएम बनने को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बहुत ही विवादित बयान दे डाला।
कोई भी यादव नहीं बनेगा मुख्यमंत्री: राजभर
ओमप्रकाश राजभर ने विवादित बयान देते हुए कहा- “अखिलेश यादव कैसे सीएम बनेंगे? उन्हें कौन वोट देगा…? सुन लो यह राजभर का रहा है कि आप उत्तर प्रदेश में अखिलेश यादव ने वो बीज बो दिया है कि कोई यादव मुख्यमंत्री ही नहीं बन सकता। अब उनकी किसी पटेल, मौर्य, चौहान, बिंद या राजभर को सीएम बनना पड़ेगा तभी वह सरकार में आ सकते हैं।”
सपा के साथ कभी नहीं जाएंगे राजभर
ओमप्रकाश राजभर से जब सवाल किया गया कि वह मुख्यमंत्री बनने के बाद क्या सपा के साथ जाएंगे। इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि वह कभी भी सपा के साथ अब नहीं जाएंगे। ओम प्रकाश राजभर लगातार सपा अध्यक्ष पर हमलावर कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अखिलेश पीडीए का शोर तो बहुत मचाते हैं लेकिन टिकट बंटवारे के समय भूल जाते हैं।
Read More-पलक झपकते ही कुल्लू में एक साथ ढह गए 9 मकान, भयानक हादसे का सामने आया वीडियो