Thursday, March 20, 2025

AAP की हार के बाद भी अपनी जीत का जश्न मनाने में डूबी आतिशी,डांस वीडियो शेयर कर भड़की स्वाति मालीवाल

Atishi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को बुरी तरह हर का सामना करना पड़ा वहीं बीजेपी ने प्रचंड जीत दर्ज करते हुए 27 साल बाद सत्ता बनाने जा रही है। दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के एक से बढ़कर एक दिग्गज नेताओं को हार का सामना करना पड़ा। जिसमें केजरीवाल मनीष सिसोदिया जैसे नेता शामिल है हालांकि चुनाव में कालकाजी सीट से आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी को जीत मिली है। अब इसी बीच आतिशी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिस पर स्वाति मालीवाल ने भड़कते हुए आतिशी पर निशाना साधा है।

आतिशी ने मनाया जीत का जश्न

आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता आतिशी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें आतिशी जीत का जश्न मनाती हुई नजर आ रही हैं। इस वीडियो में वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ हरियाणवी गाने बाप तो बाप रहेगा पर जमकर डांस करती हुई नजर आ रही है। इस वीडियो में वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ खुशी मनाती हुई नजर आ रही हैं।

स्वाति मालीवाल ने कसा तंज

स्वाति मालीवाल ने सोशल मीडिया पर तंज कसते हुए लिखा, “यह कैसा बेशर्मी का प्रदर्शन है? पार्टी हार गई, सभी बड़े नेता हार गए, और आतिशी मर्लेना (आतिशी का नाम) ऐसे जश्न मना रही हैं?” स्वाति के इस बयान ने इस मुद्दे पर एक नया मोड़ ला दिया और पार्टी के भीतर भी कुछ मतभेदों का संकेत दिया।

Read More-भारती सिंह ने कुंभ जाने से क्यों किया इनकार? कॉमेडियन ने खुद बताई वजह

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles