अहमदाबाद के सरखेज इलाके में पुलिस ने एक ऐसे हत्याकांड का पर्दाफाश किया है जिसने इलाके में सनसनी फैला दी है। 35 वर्षीय समीर अंसारी पिछले एक साल से लापता था, और अब पुलिस को उसकी लाश उसके ही घर की रसोई के फर्श के नीचे से मिली है। फर्श को बड़े ही चालाकी से सीमेंट और टाइलों से सील किया गया था ताकि किसी को शक न हो।
डीसीपी (क्राइम) अजीत राजियन के अनुसार, समीर की हत्या उसकी पत्नी रूबी और उसके प्रेमी इमरान वाघेला ने की थी। पुलिस को गुमशुदगी की जांच के दौरान इमरान से संदिग्ध बयान मिले, जिसके बाद पूरी साजिश का पर्दाफाश हुआ।
‘Drishyam’ जैसी साजिश — पहले योजना, फिर कत्ल
पुलिस जांच में सामने आया है कि समीर और रूबी के रिश्ते पिछले कुछ महीनों से बिगड़ चुके थे। रूबी का इमरान से अवैध संबंध था, और जब समीर को इस बात का शक हुआ तो उसने पत्नी से पूछताछ शुरू की। इसके बाद रूबी और इमरान ने मिलकर हत्या की साजिश रच डाली।
हत्या की रात, इमरान ने समीर का गला काट दिया। फिर दोनों ने मिलकर शव के टुकड़े किए और उन्हें घर की रसोई में खोदे गए गड्ढे में दबा दिया। अगले ही दिन उन्होंने वहां सीमेंट डालकर टाइलें लगा दीं ताकि किसी को कुछ पता न चले।
सालभर तक उसी घर में रही पत्नी, पड़ोसी भी बने गवाह
हत्या के बाद रूबी अपने दो बच्चों के साथ उसी घर में कई महीनों तक रही। उसने पड़ोसियों को बताया कि उसका पति काम के सिलसिले में दूसरे शहर गया है। किसी को ज़रा भी अंदाज़ा नहीं था कि उसी घर के अंदर समीर की लाश दफन है।
बाद में रूबी घर छोड़कर चली गई, लेकिन समीर की गुमशुदगी को लेकर पुलिस लगातार जांच में लगी रही। स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी ने मामले को फिर से जीवित कर दिया। जब पुलिस ने इमरान से पूछताछ की तो उसने आखिरकार अपराध स्वीकार कर लिया।
फर्श टूटा तो खुला खौफनाक सच
पुलिस की अपराध शाखा ने एक कार्यकारी मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में रसोई का फर्श तोड़वाया, तो अंदर से हड्डियाँ, कपड़ों के टुकड़े और अन्य अवशेष मिले। इन्हें डीएनए और फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।
अधिकारियों का कहना है कि मुख्य आरोपी इमरान वाघेला गिरफ्तार हो चुका है, जबकि पत्नी रूबी और उसके दो रिश्तेदार — रहीम और मोहसिन — अब भी फरार हैं। उनकी तलाश में टीमें गुजरात और बिहार में लगातार छापेमारी कर रही हैं।
बिहार से जुड़ा है पीड़ित का रिश्ता, 2016 में किया था प्रेम विवाह
मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले का रहने वाला समीर अंसारी 2016 में रूबी से प्रेम विवाह करने के बाद अहमदाबाद में बस गया था। वह राजमिस्त्री का काम कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। पुलिस के मुताबिक, उसे अंदाज़ा भी नहीं था कि जिसे उसने अपना घर बनाया, वही उसकी कब्र बन जाएगी।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि यह मामला सिर्फ हत्या नहीं बल्कि एक सोची-समझी “मास्टर प्लान” थी, जिसमें सबूत मिटाने के लिए ‘Drishyam’ जैसी चाल चली गई थी।
