Khwaja Asif: पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कड़ा एक्शन लेते हुए सिंधु नदी जल संधि पर रोक लगा दी है। इसके बाद पाकिस्तान बौखला गया है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू देते हुए खोखली धमकी दी है। ख्वाजा आशिक ने कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया तो पाकिस्तान उस पर हमला कर देगा।
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दी खोखली धमकी
ख्वाजा आसिफ ने भारत को खोकली धमकी देते हुए कहा कि,’आक्रामकता सिर्फ गोलियों से नहीं होती, अपनी रोकना भी हमला है। उन्होंने कहा कि अगर भारत ने सिंधु नदी पर कोई बांध बनाया तो वहां हमला कर देंगे। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री का मानना है कि भारत को अंतरराष्ट्रीय मंचों पर वह समर्थन नहीं मिल रहा है जिसकी उसे उम्मीद थी। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत के आरोपों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने खारिज कर दिया। मोदी सरकार के पास अपने दावों पर कोई सिद्ध करने के लिए कोई सबूत नहीं है।
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ रहा तनाव
22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में 26 लोगों की मौत के बाद भारत ने पाकिस्तान पर कड़ा एक्शन लिया है। भारत ने IWT को रद्द करने के अलावा पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए और बाघा-अटारी बॉर्डर को बंद कर दिया। इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ा हुआ है।
Read More-बौखलाए पाकिस्तान ने कर दी ऐसी ओछी हरकत, सुनकर खौल उठेगा खून