Saturday, November 15, 2025

‘सनातन विरोधी’ कहने वालों की आंखों में आंखें डालकर DSP हिना खान ने जो कहा… सुनकर सब सन्न रह गए!

ग्वालियर में अंबेडकर प्रतिमा विवाद के चलते बीते दिनों माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। एहतियात के तौर पर प्रशासन ने धारा 163 लागू की हुई है और शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए करीब चार हजार पुलिस जवानों की तैनाती की गई है। इसी बीच एक वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वीडियो में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अनिल मिश्रा और डीएसपी हिना खान के बीच बहस हो रही है। बताया जा रहा है कि अनिल मिश्रा सुंदरकांड पाठ के लिए जा रहे थे, तभी पुलिस ने उन्हें रोक दिया। इसी को लेकर दोनों के बीच शब्दों की गर्मी बढ़ी और माहौल अचानक गरमा गया।

“आप सनातन विरोधी हैं…” – अधिवक्ता का आरोप, DSP का जवाब वायरल

दरअसल, अधिवक्ता अनिल मिश्रा ने डीएसपी हिना खान पर आरोप लगाया कि वह सनातन धर्म के विरोध में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, “आपने हमारे धार्मिक आयोजन को रोका, आप सनातन विरोधी हैं।” इस पर हिना खान ने शांति और संयम के साथ जवाब दिया, “मैंने किसी को नहीं रोका, ये एसडीएम साहब का आदेश है।” लेकिन जब अधिवक्ता और उनके समर्थक जोर-जोर से “जय श्रीराम” के नारे लगाने लगे, तो हिना खान ने उनकी आंखों में आंखें डालकर वही नारा दोहराया — “जय श्रीराम… जय श्रीराम…”।

यह पल इतना अप्रत्याशित था कि वहां मौजूद सभी लोग कुछ क्षणों के लिए स्तब्ध रह गए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही लोग डीएसपी की शांत और सटीक प्रतिक्रिया की तारीफ कर रहे हैं।

“शांति के साथ धर्म का सम्मान भी जरूरी” – सोशल मीडिया पर बहस

हिना खान का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर बहस का विषय बना हुआ है। कई यूजर्स कह रहे हैं कि उन्होंने धर्म का सम्मान करते हुए प्रोफेशनल रवैया अपनाया, वहीं कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि प्रशासनिक अधिकारी को ऐसी स्थिति में और संयम दिखाना चाहिए। लेकिन अधिकांश यूजर्स डीएसपी की हिम्मत और उनके संतुलित जवाब को सलाम कर रहे हैं।
ग्वालियर प्रशासन का कहना है कि शहर में शांति बनाए रखने के लिए जो भी कदम उठाए जा रहे हैं, वह सभी समुदायों के सम्मान को ध्यान में रखकर हैं। हिना खान की यह प्रतिक्रिया न केवल चर्चा में है बल्कि कई लोगों के लिए “धर्म से ऊपर इंसानियत और कर्तव्य” की मिसाल बन गई है।

RAED MORE-धन की देवी नाराज! घर में अगर दिख रहे हैं ये 5 अशुभ संकेत, तो अब देर न करें…

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

1,000,000FansLike
55,600FollowersFollow
500,000SubscribersSubscribe

Latest Articles