Royal Challengers Bangalore: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम आईपीएल की सबसे पसंद की जाने वाली टीमों में से एक है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2025 को लेकर अपनी रिटेंशन लिस्ट का ऐलान कर दिया है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है क्योंकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में सिर्फ तीन खिलाड़ियों को ही रिटेन किया है। क्रिकेट फैंस तब हैरान रह गए जब आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को बेंगलुरु से रिलीज कर दिया। इसके बाद आरसीबी के हेड कोच ने बयान दिया है।
आरसीबी ने सिराज को क्यों किया रिलीज?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हेड कोच एंडी फ्लावर से जब मोहम्मद सिराज को लेकर सवाल किया गया तब इसका जवाब देते हुए आरसीबी के हेड कोच ने कहा “मुझे यकीन है कि इसको लेकर सभी को आश्चर्य हुआ होगा कि सिराज को रिटेन नहीं किया गया है। उनका इंटरनेशनल करियर सफल रहा है। लेकिन हम आरसीबी में फास्ट बॉलिंग के लिए स्पेशल स्किल की तलाश में हैं।”
शानदार रहा सिराज का करियर
मोहम्मद सिराज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में खेल चुके हैं। जहां पर मोहम्मद सिराज ने टीम इंडिया के लिए 30 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें वह अभी तक 80 विकेट ले चुके हैं। इसके अलावा 44 अंतरराष्ट्रीय वनडे मुकाबले में मोहम्मद सिराज के नाम 71 विकेट दर्ज हैं। धारा के 16 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मोहम्मद सिराज सिर्फ 14 विकेट ही ले पाए हैं। इंडियन प्रीमियर लीग में मोहम्मद सिराज ने 93 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 93 विकेट ही लिए हैं।
Read More-मुंबई टेस्ट में क्यों नहीं खेल रहा है जसप्रीत बुमराह? BCCI ने बताई वजह
